Ranchi News : पूर्वी डीसी छवि रंजन की याचिका पर हुई सुनवाई
Ranchi News : झारखंड हाइकोर्ट के जस्टिस अनिल कुमार चौधरी की अदालत ने पूर्व डीसी छवि रंजन की याचिका पर सुनवाई की.
By PRABHAT GOPAL JHA | March 19, 2025 9:45 PM
रांची. झारखंड हाइकोर्ट के जस्टिस अनिल कुमार चौधरी की अदालत ने पूर्व डीसी छवि रंजन की याचिका पर सुनवाई की. छवि रंजन बरियातू रोड स्थित सेना के कब्जेवाली 4.55 एकड़ जमीन की खरीद-बिक्री से जुड़े मनी लॉउंड्रिंग मामले में आरोपी हैं. इसके बाद अदालत ने अगली सुनवाई के लिए दो अप्रैल की तिथि निर्धारित की.
केस निरस्त करने का आग्रह किया
प्रार्थी रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन की ओर से क्रिमिनल रिट याचिका दायर की गयी है. प्रार्थी ने रांची की निचली अदालत के संज्ञान आदेश को चुनौती देते हुए केस को निरस्त करने का आग्रह किया है. अभियोजन स्वीकृति नहीं मिलने का हवाला देते हुए यह भी कहा गया है कि किसी सरकारी अधिकारी के खिलाफ आपराधिक केस चलाने के लिए अभियोजन स्वीकृति लेना जरूरी है. इडी ने इस मामले में रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन को चार मई 2023 को गिरफ्तार किया था. उसी समय से वह जेल में हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।