रांची : झारखंड हाइकोर्ट के जस्टिस अंबुज नाथ की अदालत ने भाजपा के तत्कालीन अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में आरोपी कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की याचिका पर सुनवाई की. मामले की सुनवाई के दाैरान प्रतिवादी नवीन झा की ओर से बहस पूरी हो गयी. अदालत ने प्रतिवादी को लिखित बहस प्रस्तुत करने के लिए एक सप्ताह का समय प्रदान किया. अदालत के आदेश के आलोक में मामले में लोअर कोर्ट रिकॉर्ड (एलसीआर) आ चुका है. इससे पूर्व प्रार्थी की ओर से अधिवक्ता दीपांकर ने पैरवी की, जबकि प्रतिवादी की ओर से वरीय अधिवक्ता अजीत कुमार, विनोद कुमार साहू व कुमार हर्ष ने पक्ष रखा.
संबंधित खबर
और खबरें