Heat Wave: झारखंड में हीट वेव ढाएगी कहर, 72 घंटे का येलो अलर्ट, कब से होगी बारिश?

Heat Wave Havoc: झारखंड में आज से 72 घंटे तक गर्मी, उमस और हीट वेव लोगों की परेशानी बढ़ाएगी. मौसम विभाग ने इसे देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. इसके बाद एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलेगा. झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. मौसम विभाग की मानें तो 13 मई से मौसम कूल-कूल हो सकता है.

By Guru Swarup Mishra | May 10, 2025 6:04 AM
an image

Heat Wave Havoc: रांची-झारखंड में आज शनिवार को गर्मी और उमस की स्थिति रहेगी. 72 घंटे तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है. तीखी धूप लोगों की परेशानी बढ़ाएगी. मौसम विभाग ने हीट वेव का येलो अलर्ट जारी किया है. 13 मई से कहीं-कहीं मौसम का मिजाज फिर बदलेगा. गरज के साथ बारिश हो सकती है. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिलने की संभावना है. राजधानी रांची में शुक्रवार की दोपहर में मौसम का मिजाज बदला और तीखी धूप के बीच हल्की बारिश हुई.

गर्मी और उमस की चेतावनी


मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि झारखंड में 10 मई से गर्मी और उमस से लोग परेशान रहेंगे. तीखी धूप भी उन्हें परेशान करेगी. 13 मई तक हीट वेव चल सकती है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि शनिवार और रविवार को राज्य के उत्तर पूर्वी भागों (देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ और साहिबगंज) में कहीं-कहीं पर गर्मी और उमस की स्थिति रह सकती है.

ये भी पढ़ें: India Pakistan Tension: झारखंड के सरकारी डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द, बॉर्डर पर जाएंगे स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी!

झारखंड के इन चार जिलों में हीट वेव की चेतावनी


झारखंड में 12 मई को हीट वेव की चेतावनी जारी की गयी है. दुमका, पाकुड़, गोड्डा और साहिबगंज जिले में कहीं-कहीं हीट वेव चल सकती है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

झारखंड के इन नौ जिलों में हीट वेव की चेतावनी


13 मई को झारखंड के नौ जिलों में हीट वेव की चेतावनी जारी की गयी है.
बोकारो, गिरिडीह, धनबाद, देवघर, जामताड़ा, दुमका, पाकुड़, गोड्डा और साहिबगंज जिले में कहीं-कहीं पर हीट वेव चल सकती है. येलो अलर्ट जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें: India Pakistan Tension: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच इमरजेंसी से निबटने के लिए कितना तैयार है रिम्स?

13 मई से ही बदलेगा मौसम का मिजाज


झारखंड में मौसम का मिजाज 13 मई से ही फिर बदल जाएगा. 15 मई तक बारिश से मौसम कूल-कूल रह सकता है. कहीं-कहीं पर गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है. रांची समेत आसपास के इलाकों में भी आसमान में आंशिक बादल छाए रहने का अनुमान है. गरज के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है.

ये भी पढ़ें: Bokaro Mob Lynching: बोकारो मॉब लिंचिंग से आक्रोश, थाने का किया घेराव, दो आरोपी अरेस्ट-संजय कुमार मिश्रा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version