खलारी. प्रखंड में बीते चार दिनों तक लगातार हुई मूसलाधार बारिश ने किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है. खेतों में लगी टमाटर, मिर्च, बैंगन, भिंडी, कद्दू, पालक, बंधगोभी की फसल बर्बाद हो गयी है. जिसके कारण किसानों के चेहरे में मायूसी छा गयी है. मक्का की गरमा फसलों को नुकसान हो सकता है. धान की खेती के लिए लगाये गये बिचड़े भी पूरी तरह से नष्ट हो चुके हैं. किसान छोटू मुंडा बताते हैं कि पिछले चार दिनों से लगातार हुई वर्षा से धान की बिचड़ा को पानी में डूबने से नुकसान पहुंचा है. वैसे सभी पौधों की जड़ें सड़ सकती हैं. अभी किसानों को अपनी फसलों को बचाने के लिए खेतों से पानी निकासी की व्यवस्था करना एवं पौधों की देखभाल करना आवश्यक है. इसे लेकर खलारी के किसानों ने बताया कि बहुत मेहनत के बाद खेतों में फसल तैयार हुए थे, लेकिन ऐसी वर्षा हुई कि सभी फसल बर्बाद हो गयी. किसानों ने मुआवजा का मांग करते हुए कहा कि उनकी फसलों को बचाने के लिए उचित कदम उठाया जाये. इस संबंध में प्रखंड तकनीकी प्रबंधक विकास रंजन तिर्की ने बताया कि मुआवजा के लिए किसान तीन दिनों के भीतर अंचल कार्यालय में आवेदन दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह के नुकसान से बचने के लिए किसान फसल बीमा जरूर करवाएं.
संबंधित खबर
और खबरें