झारखंड में सक्रिय है मानसून, इन 6 जिलों में होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

Heavy Rain Alert: झारखंड में मानसून लगातार सक्रिय है. इसकी वजह से समूचे झारखंड में बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना जतायी है. 3 3 जुलाई को कम से कम 6 जिलों में कुछ जगहों पर भारी बारिश होगी. किन जिलों में भारी बारिश होने वाली है, उसका पूरा डिटेल यहां पढ़ें.

By Mithilesh Jha | July 3, 2025 6:06 AM
an image

Heavy Rain Alert: झारखंड में मानसून लगातार सक्रिय है. अभी कई दिनों तक सक्रिय रहेगा. इस दौरान लगातार बारिश होती रहेगी. मौसम विभाग ने झारखंड के 6 जिलों में गुरुवार 3 जुलाई को भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.

लोहरदगा, लातेहार समेत इन जिलों में होगी भारी बारिश

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र के प्रमुख अभिषेक आनंद ने कहा है कि 3 जुलाई को झारखंड के सभी जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी. हालांकि, 6 जिलों (लोहरदगा, लातेहार, चतरा, रामगढ़, हजारीबाग और कोडरमा) में कहीं-कहीं भारी बारिश होगी.

कुछ जगहों पर गर्जन के साथ वज्रपात होने की आशंका

मौसम वैज्ञानिक ने कहा है कि झारखंड के उत्तरी-मध्य और उससे सटे इलाकों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की प्रबल संभावना है. कुछ जगहों पर गर्जन के साथ वज्रपात भी हो सकता है. अभिषेक आनंद ने बताया कि मानसून ट्रफ चाईबासा से गुजर रहा है. इसके असर से समूचे झारखंड में बारिश होगी.

चाईबासा में 67 मिलीमीटर हुई वर्षा

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में लगभग सभी जगहों पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई. झारखंड में सबसे अधिक उच्चतम तापमान 34.1 डिग्री गोड्डा में और सबसे कम न्यूनतम तापमान 21.4 डिग्री सेंटीग्रेड लातेहार में रिकॉर्ड किया गया. चाईबासा में 67 मिलीमीटर वर्षा हुई.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

रांची में हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा की संभावना

झारखंड की राजधानी रांची में 3 जुलाई को हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होने की संभावना मौसम विभाग ने जतायी है. अधिकतम तापमान बढ़कर 29 डिग्री हो जाने की संभावना है, जबकि न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेंटीग्रेड बना रहेगा.

रांची और पूर्वी सिंहभूम में सबसे ज्यादा हुई बारिश

मौसम वैज्ञानिक ने बताया है कि झारखंड में अब तक 382.3 मिलीमीटर वर्षा हुई है, जो सामान्य वर्षा 206.5 मिलीमीटर से 85 फीसदी अधिक है. रांची और पूर्वी सिंहभूम दो ऐसे जिले हैं, जहां क्रमश: 648.6 मिलीमीटर और 649.7 मिलीमीटर वर्षा हुई है. सिमडेगा, रामगढ़ और लातेहार जिले में 500 मिलीमीटर से अधिक बारिश हो चुकी है.

इसे भी पढ़ें

Indian Railways News: चक्रधरपुर मंडल में रेलवे ने लिया ट्रैफिक ब्लॉक, प्रभावित रहेंगी 25 ट्रेनें, देखें लिस्ट

CCL के मृत कर्मियों के आश्रितों के पीएफ के करोड़ों रुपए का गबन, सीबीआई करेगी जांच

बिहार और गुमला के 4 ड्रग्स कारोबारी 40 ग्राम ब्राउन शुगर और 10 लाख रुपए के साथ गिरफ्तार

Weather Forecast: झारखंड में 6 जुलाई तक जारी रहेगी बारिश, जानें अब तक कितना बरसा मानसून

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version