Heavy Rain Alert: झारखंड में 31 मई तक भारी से भारी बारिश की संभावना, येलो अलर्ट जारी

Heavy Rain Alert: झारखंड के विभिन्न जिलों में कल बुधवार की दोपहर झमाझम बारिश हुई. बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के कारण आगामी कुछ दिनों तक बारिश की संभावना बनी हुई है. आज गुरुवार को भी कई इलाकों में तेज हवा के साथ भारी बारिश की आशंका है.

By Dipali Kumari | May 29, 2025 1:59 PM
an image

Heavy Rain Alert: झारखंड में मौसम का रुख बदला हुआ है. विभिन्न जिलों में कल बुधवार की दोपहर तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई. बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के कारण आगामी कुछ दिनों तक भारी बारिश की संभावना बनी हुई है. आज गुरुवार को भी कई इलाकों में तेज हवा के साथ भारी बारिश की आशंका है.

31 मई तक पूरे राज्य में होगी झमाझम बारिश

मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों तक पूरे राज्य में तेज हवा, गरज और वज्रपात के साथ जमकर बारिश होने की संभावना है. इस दौरान 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी. इसे लेकर राज्य में येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव का असर झारखंड में 31 मई तक रहने की संभावना है. 1 जून को भी उत्तर-पश्चिमी इलाकों को छोड़कर अन्य अन्य हिस्सों में बारिश हो सकती है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

चाईबासा में हुई सबसे अधिक बारिश

कल बुधवार को चाईबासा में सबसे अधिक 15 मिमी बारिश दर्ज की गयी. वहीं राजधानी रांची में 5-7 मिमी बारिश दर्ज हुई है. कई इलाकों में भारी बारिश के कारण देर रात तक बिजली आपूर्ति बाधित रही. इधर बीते 24 घंटे में राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 31.7 डिग्री सेसी दर्ज किया गया. राज्य भर में सबसे अधिक तापमान गोड्डा का 36.8 डिग्री सेसी दर्ज किया गया.

इसे भी पढ़ें

Liquor Scam: सीएम हेमंत सोरेन की भूमिका संदेहास्पद, समन भेजकर हो पूछताछ – बाबूलाल मरांडी

Corona Virus: झारखंड में बढ़ने लगे कोरोना के मामले, इतने मिले एक्टिव केस

देवघर पहुंचे महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी, बैद्यनाथ धाम में की पूजा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version