रांची, हजारीबाग, धनबाद, समेत कई जिलों में आंधी के साथ झमाझम बारिश, दिन में हो गयी रात

Heavy Rain in Jharkhand: झारखंड में रांची, हजारीबाग, धनबाद और पाकुड़ समेत कई जिलों में आंधी-तूफान के साथ झमाझम बारिश हो रही है. 3 बजे से पहले ही आसमान में काले बादल मंडराने लगे. दिन में रात-सा नजारा हो गया. 50-60 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलने लगीं. हवाओं के झोंके के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गयी.

By Mithilesh Jha | May 1, 2025 3:58 PM
an image

Heavy Rain in Jharkhand| झारखंड की राजधानी रांची, हजारीबाग, धनबाद और पाकुड़ समेत कई जिलों में आंधी-तूफान के साथ बारिश शुरू हो गयी है. 3 बजे से पहले ही आसमान में काले बादल मंडराने लगे. दिन में रात सा नजारा हो गया है.

तेज हवाओं के साथ रांची में हो रही झमाझम बारिश

देखते ही देखते 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने लगीं. करीब आधे घंटे की आंधी-तूफान के बाद बूंदाबांदी शुरू हुई. कुछ ही देर में तेज हवाओं के झोंके के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गयी. आंधी-तूफान और जोरदार बारिश की वजह से सड़कों पर वाहन कम हो गये हैं.

बरही में 1 बजे ही आसमान में छाने लगे थे घने काले बादल

राजधानी रांची में बारिश होने से पहले हजारीबाग जिले के बरही में दिन में करीब 1 बजे अचानक आसमान पर काले घने बादल छा गये. बिजली चमकने लगी. गरज के साथ बरसात शुरू हो गयी. कुछ देर वर्षा भी शुरू हो गयी. बारिश के बाद बरही का मौसम सुहाना हो गया.

कोयलांचल में झमाझम बारिश का Video

उधर, धनबाद के कोयलांचल में भी झमाझम बारिश हुई. तेज आंधी के साथ बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

उपराजधानी दुमका में छाये काले बादल, मूसलाधार बारिश, वज्रपात

झारखंड की उपराजधानी दुमका में भी मूसलाधार बारिश शुरू हो गयी है. रह-रहकर बारिश हो रही है. कुछ जगहों पर वज्रपात की भी सूचना है. हालांकि, अभी किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. मौसम से जुड़े हर अपडेट के लिए बने रहें प्रभात खबर के साथ.

इसे भी पढ़ें

धनबाद से अम्मार याशर गिरफ्तार, आतंकवादियों का नेटवर्क बढ़ाने में था सक्रिय, एटीएस ने दबोचा

Hazaribagh News: बारात से लौट रहे सुरेश को हाथी ने दारू में कुचलकर मार डाला, गांव में दहशत

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version