रांची में महज कुछ देर की बारिश ने खोली नगर निगम की पोल, बरसात की बूंदों में डूबा दिखा शहर

RMC: रांची में रविवार को हुई बारिश में जगह-जगह जलजमाव की स्थिति देखने को मिली. इस दौरान लोगों के घरों तक पानी घुस गया. महज कुछ देर की झमाझम बारिश ने नगर निगम की तैयारियों की सच्चाई को उजागर कर दिया. रातू रोड से लेकर मेकॉन तक लोग जलजमाव से परेशान दिखे.

By Rupali Das | June 23, 2025 8:16 AM
an image

RMC: राजधानी रांची में रविवार को जोरदार बारिश हुई, जिसने कुछ ही देर में नगर निगम के सभी खोखले दावों को बेनकाब कर दिया. जानकारी के अनुसार, कल दोपहर 3:00 बजे राजधानी में मौसम ने करवट ली. इसके साथ ही तेज बारिश शुरू हो गई. शाम करीब 5:00 बजे तक लगातार रिमझिम फुहार गिरती रही. लेकिन इतनी ही देर में रातू रोड, मेन रोड और अपर बाजार से लेकर मेकॉन तक कई घरों व दुकानों में बारिश का पानी घुस गया. देर रात तक प्रभावित इलाकों के लोग जलजमाव से जूझते दिखे.

नदी में तब्दील हुई सड़कें

महज एक घंटे हुई झमाझम बारिश में ही राजधानी रांची की सड़कें नदी और तालाब में तब्दील हो गये. कई इलाकों में सड़कों पर नदी की तरह तेज धार में पानी बह रहा था. वहीं, चार फीट तक पानी जमा होने से कई सड़कों ने झील का रूप ले लिया. जलजमाव की वजह से सड़कों पर दोपहिया और चार पहिया गाड़ियां जहां-तहां फंस गयीं. ऐसी स्थिति में लोगों के लिए इन सड़कों पर पैदल चलना काफी मुश्किल था.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

दरभंगा हाउस सीसीएल की दीवार गिरी

बताया जा रहा है कि बड़ा तालाब, लक्ष्मी नारायण मंदिर और सेवा सदन के आसपास की सड़कें भी जलमग्न हो गयी थीं. सड़‌कों पर तीन फीट तक पानी जमा हो गया था. इस इलाके की कई दुकानों में भी बारिश का पानी घुस गया था. दुकानों के बाहर रखा सामान भी असंतुलित होकर पानी में गिर गया.

रातू रोड कब्रिस्तान के पास करीब एक दर्जन से अधिक दुकानों में बारिश का पानी घुसने से काफी दिक्कत हुई. दुकानदार से लेकर कर्मचारी तक बारिश का पानी निकालने में जुट गये. इस दौरान सड़क किनारे बने कई अपार्टमेंटों की बेसमेंट में भी बारिश का पानी भर गया था. वहीं, भारी बारिश के बीच रेडियम रोड में होटल महाराजा के पीछे दरभंगा हाउस सीसीएल की चहारदीवारी गिर गयी. इससे बारिश का पानी पीछे के घरों में घुस गया.

इसे भी पढ़ें 23 जून 2025 को आपको कितने में मिलेगा एलपीजी सिलेंडर, अपने शहर का रेट यहां चेक करें

घर में खड़ी स्कूटी पानी में डूबी

इधर, मेकॉन जैसी व्यवस्थित और पॉश कॉलोनी की सड़कें भी पानी से लबालब हो गयीं. यहां घुटनों तक पानी भर गया. स्टेडियम के पास मौजूद क्वार्टरों के हालात और खराब थे. इन घरों के अंदर तक पानी घुस गया, जिससेघर में खड़ी स्कूटी तक आधे से अधिक पानी में डूब गयी. इस अव्यवस्था ने नगर निगम की तैयारियों की पोल खोल दी.

इसे भी पढ़ें

भाजपा ने 24 को किया आक्रोश प्रदर्शन का ऐलान, भड़का झामुमो, कहा- जनता को गुमराह करने की कोशिश

मानसून की बारिश से बदला मौसम, तापमान बढ़ा, लेकिन हो रहा ठंड का अहसास, जानें कहां हुई सबसे ज्यादा वर्षा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version