रांची. राज्य में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने वाला है. मौसम केंद्र ने एक जून तक झारखंड के विभिन्न हिस्सों में बारिश की संभावना जतायी है. खासकर 29 और 30 मई को कुछ स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी दी गयी है. इसे देखते हुए मौसम केंद्र ने येलो अलर्ट जारी किया है.
कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार, 29 मई को गुमला, सिमडेगा, खूंटी और चाईबासा में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. वहीं, 30 मई को राजधानी रांची सहित संताल परगना के कई हिस्सों में तेज बारिश का अनुमान है. रांची, रामगढ़, हजारीबाग, बोकारो, धनबाद, गिरिडीह, देवघर और जामताड़ा में भी कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. शेष जिलों में हल्की या छिटपुट बारिश की संभावना जतायी गयी है. मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि इस दौरान तापमान सामान्य से नीचे बना रहेगा. कई जिलों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से कम रहने की उम्मीद है.
सबसे अधिक गर्मी सरायकेला में
सोमवार को राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा. राज्य में सबसे अधिक गर्मी सरायकेला में रही, जहां का अधिकतम तापमान लगभग 37 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. जमशेदपुर में अधिकतम तापमान 34 और डालटनगंज में 35 डिग्री सेल्सियस रहा. जामताड़ा में सबसे कम न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है