Heavy Rain Warning: झारखंड में आज भारी बारिश, वज्रपात की चेतावनी, 23, 24, 25, 26 और 27 मई को भी बरसेंगी राहत की बूंदें

Heavy Rain Warning: झारखंड में आज गुरुवार को भारी बारिश हो सकती है. वज्रपात की चेतावनी जारी की गयी है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. अपने पूर्वानुमान में आईएमडी ने बताया है कि 27 मई तक राज्य में गरज के साथ बारिश की संभावना है. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.

By Guru Swarup Mishra | May 22, 2025 6:03 AM
an image

Heavy Rain Warning: रांची-झारखंड में 27 मई तक झमाझम बारिश की संभावना है. गरज के साथ बारिश हो सकती है. आज राज्य के उत्तर-पूर्वी (देवघर, धनबाद, दुमका समेत अन्य जिले) एवं निकटवर्ती मध्य (रांची, बोकारो समेत अन्य जिले) भागों में भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

समय से पहले मानसून की हो सकती है एंट्री


मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि मानसून के केरल पहुंचने के 10-12 दिनों बाद मानसून झारखंड पहुंचता है. इस बार 25 मई के आस-पास मानसून के केरल पहुंचने का अनुमान है. इस तरह 5-7 जून तक झारखंड में मानसून की एंट्री हो सकती है. पूरे राज्य को कवर करने में उसे सप्ताहभर का समय लगता है. इस बार समय से पहले झारखंड में मानसून के पहुंचने की संभावना है.

गरज के साथ झमाझम बारिश से मौसम सुहाना


मौसम का मिजाज बदलने का सीधा असर पलामू में देखा गया. बुधवार को दोपहर करीब दो बजे के बाद आकाश में बादल छाने लगा और हवा चलने लगी. इस तरह मौसम सुहाना हो गया. करीब ढाई बजे से गरज के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गयी. करीब आधे घंटे तक झमाझम बारिश हुई. लेकिन देर शाम तक आसमान में बादल छाया रहा और बारिश के आसार बने रहे. बारिश के कारण पलामू के तापमान में तेजी से गिरावट हुआ और लोगों को ठंड का एहसास होने लगा. यह स्थिति पलामू जिले के शहरी व ग्रामीण इलाकों में एक समान रहा.

हजारीबाग में तीन दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश


हजारीबाग जिले में पिछले तीन दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है. बारिश होने से तापमान में गिरावट आयी है. बुधवार दोपहर दो बजे के बाद तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश हुई. हजारीबाग में करीब 20 एमएम बारिश रिकार्ड की गयी है. वहीं मंगलवार को 6.8 एमएम बारिश हुई थी. आंधी की वजह से कई पेड़ सड़क पर गिर गये हैं. पेड़ गिरने के कारण शहर के कई सड़कों पर आवागमन बाधित हुआ है. हजारीबाग-सिंदूर मार्ग स्थित समाहरणालय के सामने, कर्मेल चौक के समीप पाराडाइज रिसोर्ट के सामने, हजारीबाग-विष्णुगढ़ मार्ग स्थित रोला, मेरू में दो पेड़ सड़क पर गिर गये.

खलारी में आंधी-बारिश का कहर, 48 घंटे से बिजली गुल


खलारी और आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार को आयी आंधी और मूसलधार वर्षा ने जनजीवन को गंभीर रूप से प्रभावित किया. मौसम का यह अचानक बदला स्वरूप जहां एक ओर चिलचिलाती गर्मी से राहत लेकर आया, वहीं दूसरी ओर कई संकट भी उत्पन्न कर गया. आंधी और बारिश के कारण क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से बाधित हो गयी है. कई स्थानों पर पेड़ गिरने से बिजली के खंभे उखड़ गये और तार टूट गये हैं. बिजली न होने से जल आपूर्ति भी प्रभावित हो गयी है.

ये भी पढ़ें: Liquor Scam: बेदाग हैं हेमंत सोरेन तो CBI से कराएं झारखंड शराब घोटाले की जांच, सुदेश महतो ने दी चुनौती

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version