झारखंड में तबाही मचायेगा मानसून, 5 दिन तक होगी वर्षा, आंधी-तूफान के साथ वज्रपात का भी अलर्ट

Heavy To Very Heavy Rain Alert: झारखंड में मानसून तबाही मचाने वाला है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले 5 दिन तक झारखंड में भारी से अत्यंत भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है. इस दौरान झारखंड के अधिकांश हिस्सों में बारिश होगी. कुछ जगहों पर तेज हवाओं (30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा) के साथ वज्रपात होने की भी आशंका है. आपके जिले में कैसे रहेंगे ये 5 दिन आज ही जान लें.

By Mithilesh Jha | July 24, 2025 9:32 PM
an image

Table of Contents

Heavy To Very Heavy Rain Alert: झारखंड में अगले 5 दिनों तक भारी से अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना है. इस दौरान आंधी-तूफान के सथ वज्रपात होने की भी आशंका है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने यह जानकारी दी है. मौसम केंद्र ने इस दौरान लोगों को सतर्क और सावधान रहने की सलाह दी है. खासकर किसानों से विशेष सावधानी बरतने के लिए कहा गया है.

मौसम विभाग ने जारी किया स्पेशल बुलेटिन

मौसम विभाग ने एक स्पेशल बुलेटिन जारी करके कहा है कि उत्तरी बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना निम्न दबाव का क्षेत्र (Low Pressure Area) 24 जुलाई को सुबह 8:30 बजे तक बना हुआ था. इससे जुड़ा चक्रवाती परिसंचरण समुद्र तल से 7.6 किलोमीटर ऊपर तक फैला है और ऊंचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम की ओर झुक रहा है.

Heavy To Very Heavy Rain Alert: जमशेदपुर से गुजर रहा है मानसून ट्रफ

अगले 24 घंटे के दौरान इसके एक सुस्पष्ट निम्न दबाव का क्षेत्र (Well Marked Low Pressure Area) में बदलने की संभावना है. अगले 48 घंटों के दौरान यह पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर पश्चिम बंगाल और उससे सटे उत्तरी ओडिशा तटों की ओर बढ़ेगा. मानसून ट्रफ अब श्रीगंगानगर, सिरसा, मेरठ, हरदोई, पटना, जमशेदपुर, दीघा और फिर दक्षिण पूर्व की ओर उत्तरी बंगाल की खाड़ी के मध्य भागों पर बने लो प्रेशर एरिया के केंद्र तक पहुंच रही है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

25 जुलाई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

इसके असर से झारखंड के कुछ जिलों में अगले 5 दिनों तक भारी से अत्यंत भारी वर्षा होने की संभावना है. इस दौरान कुछ जगहों पर तेज हवाओं (30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा) के साथ वज्रपात होने की भी संभावना है. शुक्रवार 25 जुलाई को पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिले में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

देवघर समेत 17 जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी

शुक्रवार को ही देवघर, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़, साहिबगंज, हजारीबाग, कोडरमा, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, रामगढ़, रांची, खूंटी, बोकारो और धनबाद जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है. इन जिलों के लिए आईएमडी के मौसम केंद्र ने येलो अलर्ट जारी किया है.

26 जनवरी को रांची में होगी भारी से बहुत भारी बारिश

इसके अगले दिन यानी शनिवार 26 जुलाई राजधानी रांची, गुमला, खूंटी, रामगढ़, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा और सरायकेला-खरसावां जिले में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. इन सभी जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है. इसी दिन पलामू, गढ़वा, लोहरदगा और लातेहार जिले में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है. इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

झारखंड में 27 जुलाई को भी नहीं थमेगा बारिश का दौर

रविवार 27 जुलाई को भी झारखंड में बारिश का दौर नहीं थमेगा. इस दिन रांची, गुमला, सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम, खूंटी, पलामू, गढ़वा, लोहरदगा और लातेहार जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. 28 जुलाई को रांची, सिमडेगा, पूर्वी सिंहभूम, गुमला, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, खूंटी, पलामू, गढ़वा, लातेहार और लोहरदगा जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश होगी. इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है.

गढ़वा के सगमा में हुई 116.2 मिमी वर्षा

मौसम विभाग ने कहा है कि पिछले 24 घंटे के दौरान मानसून सामान्य रहा. इस दौरान कई जगहों पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई. कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश हुई. सबसे अधिक वर्षा गढ़वा जिले के सगमा में रिकॉर्ड की गयी. यहां 116.2 मिलीमीटर वर्षा हुई. सबसे अधिक उच्चतम तापमान 34.4 डिग्री पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा में और सबसे कम न्यूनतम तापमान लातेहार में 20.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

झारखंड में अब तक 660.5 मिमी बरसा मानसून

मौसम विभाग के दैनिक मौसम विवरण के मुताबिक, 24 जुलाई को सबसे अधिक 37 मिलीमीटर वर्षा सरायकेला में हुई. रांची में 11.4 मिमी, जमशेदपुर में 16.4 मिमी, डालटनगंज में 1.4 मिमी और बोकारो में 5.8 मिमी वर्षा हुई. पूरे झारखंड में अब तक 660.5 मिमी वर्षा हुई है, जो सामान्य से 52 प्रतिशत अधिक है. 1 जून से 24 जुलाई के बीच मानसून के दौरान 434.7 मिमी वर्षा को सामान्य वर्षापात माना जाता है. देवघर और पाकुड़ में अब भी सामान्य से कम वर्षा हुई है.

रांची में अगले 4 दिन तक कैसा रहेगा मौसम, यहां पढ़ें

राजधानी रांची के मौसम की बात करें, तो 25 से 28 जुलाई तक आसमान में बादल छाये रहेंगे. हर दिन मध्यम दर्जे की वर्षा होगी. अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेंटीग्रेड से 27 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रहने का अनुमान है. वहीं, न्यूनतम तापमान 23 डिग्री बने रहने का अनुमान है.

इसे भी पढ़ें

जनमन आवास योजना के लिए 3500 रुपए घूस ले रहे थे पंचायत सचिव, एसीबी ने दबोचा

सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में कैबिनेट ने 21 फैसलों पर लगायी मुहर, एक-एक फैसला यहां देखें

गुरुजी ने कई जंग जीती है, ये जंग भी जीतेंगे, शिबू सोरेन की तबीयत पर बोले हेमंत सोरेन

झारखंड में डीजीपी की नियुक्ति के खिलाफ याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में इस दिन होगी सुनवाई

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version