रांची. एचइसी पर कर्मचारियों के भविष्य निधि (पीएफ) और स्वैच्छिक भविष्य निधि (वीपीएफ) की राशि जमा नहीं करने का आरोप लगा है, जबकि यह राशि कर्मचारियों के वेतन से काटी जा चुकी है. इसके लिए इपीएफओ, क्षेत्रीय कार्यालय, रांची ने एचइसी को कड़ी फटकार लगायी है और 15 दिनों में बकाया राशि ब्याज सहित जमा करने का निर्देश दिया है. ऐसा नहीं करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है. मालूम हो कि इपीएफओ से एचइसी ऑफिसर्स एसोसिएशन ने शिकायत की थी, जिसमें बताया गया था कि एचइसी कर्मचारियों के वेतन से पीएफ और वीपीएफ की कटौती करने के बाद भी उसे जमा नहीं कर रहा है. इपीएफओ ने इसे गंभीर चूक बताया और इसे कर्मचारी भविष्य निधि योजना की शर्त का घोर उल्लंघन माना है.
संबंधित खबर
और खबरें