Ranchi news : आंदोलन को उग्र बनाना चाह रहा एचइसी प्रबंधन : प्रेम प्रकाश

आउटसोर्सिंग एजेंसी के विरोध में सप्लाई कर्मियों का प्रदर्शन आठवें दिन भी जारी रहा. सीआइएसएफ ने सप्लाई कर्मियों को एचएमबीपी के समक्ष प्रदर्शन करने से रोका.

By RAJIV KUMAR | July 8, 2025 8:32 PM
an image

रांची.

एचइसी में आउटसोर्सिंग एजेंसी के विरोध में मंगलवार को आठवें दिन भी सप्लाई कर्मियों ने प्रदर्शन किया. सप्लाई कर्मियों ने सुबह 8.00 बजे एचएमबीपी के मुख्य द्वार के पास प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान सीआइएसएफ के जवानों ने कर्मियों से गेट के पास से हटने को कहा. इस पर कुछ कर्मी आक्रोशित हो गये. इस पर सप्लाई संघर्ष समिति के लोगों ने समझाबुझा कर कर्मियों को शांत कराया और नेहरू पार्क के पास प्रदर्शन व सभा करने की बात कही. सभा को संबोधित करते हुए समिति के प्रेम प्रकाश शाहदेव ने कहा कि एचइसी के निदेशक कार्मिक सप्लाई कर्मियों के प्रतिनिधियों से बात नहीं करके आंदोलन को और उग्र बनाना चाहते हैं. लेकिन, सप्लाई कर्मी आंदोलन को दिशाहीन नहीं होने देंगे.

प्लांटों में दिखने लगा है असर

श्री शाहदेव ने कहा कि प्रबंधन सप्लाई कामगारों को हतोत्साहित करना चाहता है. लेकिन, कामगार अपनी मांगों को लेकर पूरी तरह से गोलबंद हैं. प्रबंधन सप्लाई कर्मियों की परीक्षा ले रहा है. रंथू लोहरा ने कहा कि अब सप्लाई कर्मियों की अनुपस्थिति प्लांटों व मुख्यालय में दिखने लगी है. उत्पादन प्रभावित हो रहा है और साफ-सफाई प्रभावित है. उन्होंने सप्लाई कर्मियों को इएसआइ की सुविधा देने की मांग की. उन्होंने कहा कि प्रबंधन पुरानी सुविधाओं और वेतन, महंगाई भत्ता, 18 इएल व सात सीएल देते हुए कामगारों को प्लांट के अंदर ले जाये. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों का मुख्य नियोक्ता एचइसी ही रहेगा. सभी कंपनियों में आउटसोर्सिंग एजेंसी कामगारों का शोषण करती है. एचइसी के सप्लाई कर्मी उनके शोषण का शिकार नहीं होंगे. झारखंड के श्रम मंत्री और एचइसी प्रबंधन के बीच त्रिपक्षीय वार्ता का प्रयास जारी है. श्रम मंत्री के रांची आते ही त्रिपक्षीय वार्ता होगी. वहीं, आंदोलन को जारी रखने के लिए सप्लाई कर्मियों ने सहयोग राशि भी एकत्र की. सभा को मोईन अंसारी, ओवैसी आजाद, मनोज पाठक, प्रमोद कुमार, रोहित पांडेय, वाई त्रिपाठी, मो फिरोज, विजय शाहू, सुनील कुमार, नईम अंसारी व शारदा देवी ने भी संबोधित किया.

प्रबंधन ने नेहरू पार्क के पास से दुकानें हटाने की बात कही

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version