मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राज्यपाल संतोष गंगवार ने शहीद जवान सुनील धान को दी श्रद्धांजलि

Hemant Soren: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नक्सली हमले में शहीद हुए जवान सुनील कुमार धान को श्रद्धांजलि दी. साथ ही शहीद जवान के परिजनों को श्रद्धांजलि दी.

By Sameer Oraon | April 13, 2025 12:08 PM
an image

रांची, प्रणव: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राज्यपाल संतोष गंगवार ने नक्सलियों के साथ हुए मुठभेड़ में शहीद जवान सुनील कुमार धान के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि दी. साथ ही मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दिया. शनिवार को पश्चिम सिंहभूम (चाईबासा) जिले के नक्सल प्रभावित इलाका छोटानगारा और जराइकेला थाना क्षेत्र के सीमावर्ती राधापोरा जंगल में नक्सलियों के साथ हुए मुठभेड़ हुआ था. जिसमें दो लोग घायल हो गये थे. जिसके बाद चिकित्सकों ने झारखंड जगुआर (एसटीएफ) के कांस्टेबल सुनील कुमार धान को मृत घोषित कर दिया.

एक अन्य जवान विष्णु सैनी की स्थिति अब भी गंभीर

नक्सली मुठभेड़ एक अन्य जवान विष्णु सैनी की स्थिति अब भी गंभीर बतायी जा रही है. इस घटना की पुष्टि करते हुए डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बताया था कि कोबरा-203 की टीम जंगल में सर्च ऑपरेशन पर निकली थी, तभी यह हादसा हुआ. उन्होंने इसे दुखद घटना करार देते हुए कहा था कि झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ यह अंतिम लड़ाई है. हम इसका बदला जरूर लेंगे. मुठभेड़ जारी है और इलाके की सघन तलाशी ली जा रही है. जल्द ही हम सभी नक्सलियों का खात्मा करेंगे.

Also Read: Dream 11: झारखंड के 5 युवकों की रातोंरात लगी लौटरी, 49 रुपए से बन गए करोड़पति, कैसे चमकी किस्मत?

चार मार्च से लगातार चलाया जा रहा सर्च अभियान

पश्चिम सिंहभूम जिले के सारंडा, पोड़ाहाट और कोल्हान के जंगलों में पिछले चार मार्च से लगातार नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है. जवान जब राधापोरा जंगल में सर्च ऑपरेशन चला रहे थे, तभी उनका नक्सलियों से आमना-सामना हो गया. दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग हुई. इसी दौरान नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट कर सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की, जिसमें दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गये. बता दें कि सुनील धान की पैतृक वाहिनी जैप-3 गोविंदपुर धनबाद है. यह खूंटी जिले के कर्रा थाना क्षेत्र के कांटी पोहरा टोली के निवासी थे. वह पुलिस में एक नवंबर 2015 को बहाल हुए थे.

Also Read: झारखंड के इस युवक की रातों रात चमकी किस्मत, Dream 11 से जीता 1 करोड़ रुपये

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version