Hemant Soren Cabinet: हेमंत सोरेन ने अपने पास रखे इतने विभाग, जानें किस मंत्री को कौन-सा मंत्रालय मिला

Hemant Soren Cabinet: हेमंत सोरेन ने मंत्रियों को विभाग आवंटित कर दिए हैं. कार्मिक, गृह समेत कई विभाग अपने पास रखे हैं. जानें किसको किस विभाग का मंत्री बनाया.

By Mithilesh Jha | December 6, 2024 2:08 PM
an image

Hemant Soren Cabinet: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने मंत्रियों को विभाग आवंटित कर दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा के साथ-साथ गृह (कारा सहित) विभाग, पथ निर्माण विभाग, भवन निर्माण विभाग और मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (संसदीय कार्य रहित) तथा वैसे सारे विभाग जो अन्य मंत्रियों को आवंटित नहीं हैं, अपने पास रखा है. शुक्रवार (6 दिसंबर) को मंत्रिमंडल विस्तार की अधिसूचना जारी कर दी गई.

राधा कृष्ण किशोर बने झारखंड के वित्त मंत्री

कांग्रेस के टिकट पर पलामू जिले के छतरपुर विधानसभा से चुनकर आए राधा कृष्ण किशोर को वित्त विभाग का मंत्री बनाया गया है. वह वाणिज्य कर विभाग, योजना एवं विकास विभाग और संसदीय कार्य विभाग के भी मंत्री होंगे.

दीपक बिरुवा राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री बने

चाईबासा सीट से लगातार जीत रहे झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के वरिष्ठ नेता दीपक बिरुवा को राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग (निबंधन रहित) का मंत्री बनाया गया है. चाईबासा के विधायक को परिवहन विभाग की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है.

चमरा लिंडा बने एसटी, एससी एवं ओबीसी कल्याण मंत्री

झामुमो के एक और वरिष्ठ नेता चमरा लिंडा को अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण (अल्पसंख्यक कल्याण को छोड़कर) विभाग का मंत्री बनाया गया है. वह गुमला जिले के बिशुनपुर विधानसभा सीट से जीते हैं

संजय प्रसाद यादव झारखंड के श्रम मंत्री बने

श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विभाग का मंत्री संजय प्रसाद यादव को बनाया गया है. उन्हें उद्योग विभाग की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है. संजय प्रसाद यादव राष्ट्रीय जनता दल के नेता हैं और गोड्डा विधानसभा सीट से निर्वाचित होकर झारखंड विधानसभा पहुंचे हैं.

रामदास सोरेन को हेमंत ने बनाया शिक्षा मंत्री

घाटशिला विधानसभा के झामुमो विधायक रामदास सोरेन को स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के साथ निबंधन विभाग का भी मंत्री बनाया गया है.

डॉ इरफान अंसारी बने स्वास्थ्य मंत्री

डॉ इरफान अंसारी को स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग का मंत्री बनाया गया है. जामताड़ा से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीतकर आए डॉ इरफान अंसारी को खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामलों और आपदा प्रबंधन विभाग की भी जिम्मेदारी दी गई है.

हफीजुल अंसारी जल संसाधन, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री

हफीजुल हसन को जल संसाधन विभाग और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का मंत्री बनाया गया है. महगामा की कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह ग्रामीण विकास विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग और पंचायती राज विभाग की मंत्री बनाई गईं हैं.

योगेंद्र प्रसाद को पेयजल एवं स्वच्छता और उत्पाद मद्य निषेध मंत्रालय

गोमिया विधानसभा सीट से जीतकर आए झामुमो नेता योगेंद्र प्रसाद पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री बनाए गए हैं. वह उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के भी मंत्री होंगे.

सुदिव्य कुमार बने नगर विकास और उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री

गिरिडीह के झामुमो विधायक सुदिव्य कुमार को नगर विकास एवं आवास विभाग, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग और पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग का मंत्री बनाया गया है. मांडर की कांग्रेस विधायक कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की मंत्री बनाई गईं हैं.

Also Read

झारखंड के मंत्रियों को आज मिल सकता है पोर्टफोलियो, 3 बजे कैबिनेट की बैठक

Hemant Soren Gift: कैबनेट की बैठक से पहले हेमंत सोरेन सरकार एक्शन मोड में, लिया बड़ा फैसला

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version