झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ करने के लिए कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास पर प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों से पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकर्ता सीएमओ पहुंच गए थे. झामुमो का झंडा हाथ में लिए कार्यकर्ता ‘हेमंत सोरेन जिंदाबाद’ और ‘केंद्र सरकार होश में आओ’ के नारे लगा रहे थे. इन्होंने केंद्र सरकार पर बदले की भावना से हेमंत सोरेन के खिलाफ कार्रवाई करने का आरोप भी लगाया. झामुमो के कार्यकर्ताओं का आक्रोश साफ दिख रहा था. एक कार्यकर्ता ने प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) के साथ बातचीत में कहा कि आज ईडी के अधिकारी हेमंत सोरेन से पूछताछ करने के लिए आ रहे हैं. अगर हेमंत सोरेन के साथ कुछ गलत हुआ, तो… लेकिन पीछे से किसी ने उसे टोका, तो उसने कहा कि ईडी गलत ही करती है. हमलोग हेमंत सोरेन का समर्थन करने के लिए यहां आए हैं. वहीं, एक और झामुमो कार्यकर्ता ने कहा कि सिर्फ झारखंड ही नहीं, देश में जहां भी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार नहीं है, वहां ईडी और इनकम टैक्स वाले सरकार को परेशान करने में लगे रहते हैं. पश्चिम बंगाल में भी सरकार को ईडी के जरिए परेशान किया जा रहा है. एक कार्यकर्ता ने कहा कि अगर ईडी ने हेमंत सोरेन के साथ कुछ गलत किया, तो हम झारखंड का खनिज अपने प्रदेश से बाहर नहीं जाने देंगे. देश को ठप कर देंगे.
संबंधित खबर
और खबरें