झारखंड के शहीद जवान सुनील धान के आश्रितों को 2.66 करोड़ की वित्तीय मदद, हेमंत सोरेन ने परिजनों का बढ़ाया हौसला

Hemant Soren: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से शहीद आरक्षी सुनील धान के परिजनों ने मुलाकात की. शहीद आरक्षी सुनील धान के परिजनों को सम्मान राशि के रूप में कुल 2 करोड़ 66 लाख 26 हजार 972 रुपए की वित्तीय सहायता दी गयी. सीएम ने शहीद जवान सुनील धान के परिजनों को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पुलिस सैलरी पैकेज के तहत 1 करोड़ 20 लाख रुपए की वित्तीय सहायता राशि का चेक सौंपा. गृह विभाग द्वारा 1 करोड़ 46 लाख 26 हजार 972 रुपए शहीद के आश्रितों के बैंक अकाउंट में क्रेडिट किए गए. सीएम ने कहा कि झारखंड हमेशा अपने शहीदों का ऋणी रहेगा.

By Guru Swarup Mishra | June 17, 2025 3:56 PM
an image

Hemant Soren: रांची-झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आज कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में झारखंड जगुआर (एसटीएफ) के शहीद जवान सुनील धान के परिजनों ने मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने शहीद आरक्षी सुनील धान के परिजनों को सम्मान राशि के रूप में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पुलिस सैलरी पैकेज के तहत 1 करोड़ 20 लाख रुपए का चेक वित्तीय सहायता के रूप में सौंपा. गृह विभाग द्वारा 1 करोड़ 46 लाख 26 हजार 972 रुपए उनके बैंक अकाउंट में क्रेडिट किए गए. मुख्यमंत्री ने शहीद जवान के परिजनों से पारिवारिक स्थिति की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि झारखंड हमेशा अपने शहीदों का ऋणी रहेगा. राज्य सरकार शहीद के परिजनों के साथ सदैव खड़ी है. आरक्षी सुनील धान ने राज्यवासियों की सेवा करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है. उनकी शहादत को वे नमन करते हैं.

शहीद की पत्नी से अनुकंपा पर नौकरी करने का किया आग्रह


मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से शहीद आरक्षी सुनील धान की 65 वर्षीया माता फगनी उरांइन, 29 वर्षीया पत्नी गंदरी धान एवं दो पुत्र प्रियांश धान (5 वर्ष) तथा अनिकेत धान (3 वर्ष) सहित अन्य परिजनों ने संवाद कर पारिवारिक स्थिति की जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने परिजनों से कहा कि वे अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दें. उन्होंने शहीद आरक्षी सुनील धान की पत्नी से कहा कि राज्य सरकार के प्रावधान के तहत आप चाहें तो अनुकंपा पर सरकारी नौकरी कर सकती हैं. शहीद की पत्नी ने मुख्यमंत्री से कहा कि उनके बच्चे अभी काफी छोटे हैं. आने वाले दिनों में वे नौकरी करने के संबंध में विचार करेंगी.

हिम्मत और धैर्य के साथ आगे बढ़ें, सरकार आपके साथ


मुख्यमंत्री ने शहीद की पत्नी से कहा कि आप सभी परिजन हिम्मत और धैर्य के साथ आगे बढ़ें, राज्य सरकार सदैव आपके दुःख-सुख में साथ खड़ी रहेगी. मुख्यमंत्री से शहीद आरक्षी सुनील धान की 65 वर्षीया माता फगनी उरांइन ने कहा कि खूंटी जिले के कर्रा प्रखंड की कांटी पोहरा टोली में उनका पुश्तैनी घर है, जहां आय के लिए खेतीबाड़ी का साधन उपलब्ध है. मौके पर मुख्यमंत्री ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि शहीद के परिजनों को मिलने वाले सभी प्रकार का लाभ उन्हें शीघ्र प्रदान किए जाए. पेंशन सहित अन्य लाभ से परिजनों को जोड़ें. मुख्यमंत्री को अधिकारियों ने बताया कि पेंशन राशि दिए जाने से संबंधित प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. अगले महीने से संबंधित परिजनों को पेंशन राशि मिलना प्रारंभ हो जाएगा तथा अन्य लाभ दिए जाने संबंधित सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है.

आईईडी ब्लास्ट में हुए थे शहीद


12 अप्रैल 2025 को चाईबासा जिले के छोटानागरा थाना क्षेत्र के रातामाटी गांव के घने जंगल में नक्सलियों के विरुद्ध विशेष छापामारी अभियान के दौरान आईईडी विस्फोट की चपेट में आने से झारखंड जगुआर के एजी 11 में प्रतिनियुक्त आरक्षी 361 सुनील धान गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. उन्हें बेहतर चिकित्सा के लिए एयरलिफ्ट कर रांची भेजा गया था, जहां इलाज के क्रम में 12 अप्रैल 2025 को वे वीरगति को प्राप्त हुए थे.

मौके पर ये थे उपस्थित


मौके पर प्रधान सचिव गृह विभाग वंदना दादेल, डीआईजी झारखंड जगुआर इंद्रजीत महथा, सीनियर डीएसपी झारखंड जगुआर सुनील कुमार रजवार, उपमहाप्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक रांची अंचल मनोज कुमार, मुख्य प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक विकास कुमार पांडे सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Monsoon: झारखंड में मानसून की एंट्री से बदला मौसम, यहां होगी बहुत भारी बारिश, 18 और 19 जून के लिए IMD का रेड अलर्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version