Hemant Soren Gift: सीएम हेमंत सोरेन ने 86 हजार महिलाओं के खाते में ट्रांसफर किए एक-एक हजार, बीजेपी पर साधा निशाना
Hemant Soren Gift: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 86 हजार महिलाओं के खाते में एक-एक हजार रुपए ट्रांसफर कर मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का शुभारंभ किया. गोड्डा व पाकुड़ में आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.
By Sunil Choudhary | August 18, 2024 5:26 PM
Hemant Soren Gift: रांची-पूर्व सीएम चंपई सोरेन के भाजपा में जाने की अटकलों के बीच रविवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गोड्डा और पाकुड़ में जनसभा को संबोधित किया. पाकुड़ में उन्होंने झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का शुभारंभ किया. 86 हजार महिलाओं के खाते में एक-एक हजार रुपए डीबीटी के जरिए ट्रांसफर कर सीएम ने योजना का शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि 2019 से ही जबसे हमारी सरकार बनी है, तभी से इनके षड्यंत्र चल रहे हैं, लेकिन हमारी इंडी गठबंधन की सरकार लगातार चल रही है. हमारी सरकार के तीन-तीन मंत्री कोरोना काल में जनता के लिए काम करते हुए कुर्बान हो गए. हम डिगने वाले नहीं हैं. इस चुनाव में हमलोग इस राज्य से भाजपा का सफाया कर देंगे.
बीजेपी पर विधायकों को खरीदने का लगाया आरोप
बीजेपी पर हमला करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि इनका तो काम ही है कि आए दिन कभी इस विधायक को खरीद लो, तो कभी उस विधायक को खरीद लो और पैसा ऐसी चीज है कि उन्हें इसके बल पर नेताओं-विधायकों को इधर-उधर घसीटने में देर नहीं लगती.
चुनाव की घंटी कब बजेगी भाजपा ही तय करेगी
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव आयोग में अपने लोगों को बिठा रखा है, जो उन्हीं के इशारे पर काम करते हैं. झारखंड में चुनाव की घंटी कब बजेगी? यह भाजपा वाले ही तय करेंगे, लेकिन हम उन्हें बता देना चाहते हैं कि आज चुनाव की घंटी बजी और कल हम इनका सफाया कर देंगे.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।