Hemant Soren Gift: हेमंत सोरेन की झारखंड को नए प्रखंडों की सौगात, बजट सत्र में विधायकों से किया ये आग्रह

Hemant Soren Gift: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नए प्रखंडों के गठन की घोषणा की. उन्होंने कहा कि विधायक अपने विधानसभा क्षेत्रों की भौगोलिक संरचना को ध्यान में रखते हुए अपनी बातों से उन्हें अवगत कराएं. इस पर सरकार निर्णय लेगी.

By Guru Swarup Mishra | March 4, 2025 7:15 AM
an image

Hemant Soren Gift: रांची-झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नए प्रखंडों के गठन को लेकर घोषणा की. उन्होंने कहा कि विभिन्न पंचायतों को मिला कर प्रखंड बनाने की मांग विधायकों की ओर से लगातार की जा रही है. यह विषय गंभीर है. हेमंत सोरेन ने कहा कि विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र की भौगोलिक संरचना को ध्यान में रखते हुए अपनी बातों से अवगत करायें. सरकार इस पर वृहत निर्णय लेगी. जरमुंडी विधायक देवेंद्र कुंवर की ओर से पूछे गये तारांकित प्रश्न पर मुख्यमंत्री ने यह घोषणा की.

नौनीहाट को दें प्रखंड का दर्जा-देवेंद्र कुंवर


विधायक देवेंद्र कुंवर ने दुमका जिले के नौनीहाट को प्रखंड का दर्जा दिलाने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि नौनीहाट से जरमुंडी प्रखंड की दूरी 12 किलोमीटर, रामगढ़ प्रखंड से 30 किलोमीटर, सरैयाहाट प्रखंड से 24 किलोमीटर और जामा प्रखंड से 24 किलोमीटर की दूरी पर स्थित होने के कारण नौनीहाट के आस-पास के ग्रामीणों को प्रखंड कार्यालय में सरकारी कार्य कराने में कठिनाई हो रही है. उन्होंने कहा कि जरमुंडी प्रखंड की पंचायत नोनीहाट, झालकी, पेटसार, राजसिमरिया, खरबिला, ढकचाघोंघा, रामगढ़ प्रखंड की पंचायत ततुड़िया, बोडिया, अमरपुर, बरमसिया, लतबेरवा, सरैयाहाट प्रखंड की पंचायत चंदुबथान लकड़बांक, कुशयारी, बरहेतु व जामा प्रखंड की पंचायत पलासी व लगला समेत कुल 17 पंचायतों के 180 गांवों को मिला कर नौनीहाट का दर्ज दिया जाये.

रामबांध को हैदरनगर प्रखंड में शामिल करने का आग्रह


इससे पहले संजय कुमार सिंह यादव ने हुसैनाबाद अनुमंडल के अधीन रामबांध को मोहम्मदगंज प्रखंड से हटाकर हैदरनगर प्रखंड में शामिल करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि पंचायत रामबांध से मोहम्मदगंज प्रखंड मुख्यालय की दूरी 11 किलोमीटर व दूसरे प्रखंड हैदरनगर प्रखंड मुख्यालय से रामबांध पंचायत की दूरी पांच किलोमीटर ही है.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी:छत्रपति शिवाजी के साम्राज्य में क्या ‘गोवा’ भी था शामिल! अब क्यों उठा विवाद

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version