Hemant Soren Gift: झारखंड के इन सरकारी कर्मियों का बढ़ेगा डीए, हेमंत सरकार देने वाली है बड़ा तोहफा

Hemant Soren Gift: झारखंड राज्य आवासीय बोर्ड के कर्मियों के डीए में बढ़ोतरी होगी. संजय लाल पासवान की अध्यक्षता में इसका प्रस्ताव पारित कर दिया गया है.

By Sameer Oraon | February 26, 2025 3:33 PM
an image

रांची : झारखंड आवास बोर्ड के कर्मियों को हेमंत सोरेन सरकार बड़ा तोहफा देने वाली है. दरअसल इन कर्मियों के डीए बढ़ाने को लेकर सहमति मिल चुकी है. कुल 3 फीसदी डीए बढ़ाने का प्रस्ताव पारित कर दिया गया है. बोर्ड के अध्यक्ष संजय लाल पासवान की अध्यक्षता में ये प्रस्ताव पारित किया गया है. ये निर्णय मंगलवार को लिया गया.

कंप्यूटरी प्रणाली के लिए भी मिली स्वीकृति

दरअसल झारखंड राज्य आवासीय बोर्ड की बैठक मंगलवार को बोर्ड मुख्यालय में हुई थी. इस बैठक में डीए बढ़ाने का प्रस्ताव पारित कर दिया गया. बैठक में राज्य आवास बोर्ड के विभिन्न प्रमंडल अंतगर्त शेष बचे नवनिर्मित आवासीय इकाइयों के मकान, फ्लैट और नये विकसित किये गये भूखंड को „लॉटरी के माध्यम से पूरी आवंटन प्रक्रिया की पारदर्शिता के लिए कंप्यूटरी प्रणाली के लिंक की घटनाओं की स्वीकृति दी गयी.

किन किन प्रस्तावों को मिली मंजूरी

वहीं, मुख्यालय और रांची स्थित अस्थायी निरीक्षण भवन सह अतिथिशाला में सीसीटीवी कैमरा लगाने की मंजूरी दी गयी है. आवास बोर्ड में राज्य सरकार के कर्मियों के भांति अनुमान्य विभिन्न भत्तों की स्वीकृति दी गयी है. बोर्ड की बैठक में जमशेदपुर प्रमंडल के आदित्यपुर स्थित सहायक अभियंता भवन की मरम्मत कार्य के लिए कुल 13,31,300 रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई. इसके अलावा आदित्यपुर 1 स्थित निरीक्षण भवन की चाहरदीवारी की मरमत्ति के लिए कुल 10,84,910 रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है.

Also Read: हजारीबाग में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प, जमकर हुई पत्थरबाजी, कई लोग चोटिल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version