हेमंत सोरेन के मंत्री डॉ इरफान अंसारी की बड़ी स्वास्थ्य सौगात, 168 करोड़ मंजूर, यहां बनेगा 100 बेड का अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर

Hemant Soren Gift: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने आज शुक्रवार को गढ़वा जिले के नगर उंटारी को बड़ी सौगात दी है. उन्होंने 168 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है. इससे 100 बेड का अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर समेत अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी. स्थानीय लोगों को अपने इलाके में ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी. भवनाथपुर विधायक अनंत प्रताप देव ने नेपाल हाउस में स्वास्थ्य मंत्री से शिष्टाचार मुलाकात की थी और इस बाबत मांग पत्र सौंपा था.

By Guru Swarup Mishra | June 20, 2025 7:15 PM
an image

Hemant Soren Gift: रांची-झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने गढ़वा के नगर उंटारी को आज शुक्रवार को बड़ी सौगात दी है. उन्होंने 100 बेड का अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर के लिए 168 करोड़ रुपए स्वीकृत करने की घोषणा की. इससे स्थानीय लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी.

विधायक अनंत प्रताप देव ने सौंपा था मांग पत्र


रांची के नेपाल हाउस में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी से भवनाथपुर के विधायक अनंत प्रताप देव ने शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान उन्होंने नगर उंटारी में 100 बेड के आधुनिक अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर में चिकित्सकों समेत सभी आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए मांग पत्र सौंपा.

ये भी पढे़ं: सीएम हेमंत सोरेन ने राष्ट्रपति को दी जन्मदिन की बधाई, कही दिल छु लेने वाली बात

168 करोड़ की राशि स्वीकृत करने की घोषणा


झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने जनस्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए 168 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत करने की घोषणा की. इसके तहत नगर उंटारी में 100 बेड का अत्याधुनिक अस्पताल एवं ट्रॉमा सेंटर स्थापित किया जाएगा. इसमें आधुनिक चिकित्सा संसाधन एवं विशेषज्ञ डॉक्टरों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी.

ये भी पढे़ं: Ranchi News : जोन्हा फॉल में बहे शिक्षक को ढूंढने पहुंची NDRF की टीम, सेल्फी लेने के दौरान हुआ था हादसा

स्वास्थ्य व्यवस्था बनेगी सशक्त


झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि यह निर्णय क्षेत्र की स्वास्थ्य व्यवस्था को सशक्त बनाएगा और हजारों लोगों को बेहतर इलाज की सुविधा उनके अपने क्षेत्र में ही उपलब्ध हो सकेगी.

ये भी पढे़ं: Baba Dham : बाबा बैद्यनाथ मंदिर में चल रहा बड़ा खेल! श्रद्धालुओं से पैसे लेकर मंदिर में एंट्री कराने का आरोप, जांच शुरू

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version