5 लाख रुपये तक का मुफ्त होगा इलाज
झारखंड में लागू होने वाले स्वास्थ्य बीमा योजना केवल राज्यकर्मियों के लिए है. सीएंम हेमंत सोरेन द्वारा लागू की जाने वाली इस योजना में राज्यकर्मियों के परिजनों को हर साल पांच लाख रुपये की बीमा दी जाऐगी. इसके तहत राज्य सरकार के कर्मी किसी भी सूचीबद्ध अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त करा सकेंगे. हालांकि कुछ गंभीर बीमारियों के लिए 10 लाख रुपये तक का भी प्रावधान किया गया है. अत्याधिक क्रिटिकल कंडीशन में में अधिक राशि खर्च होने पर वहन इसका इलाज राज्य सरकार के फंड से होगा. इस योजना की शुरुआत एक कार्यक्रम में होगी. इसमें विधानसभा के स्पीकर रवींद्रनाथ महतो, वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर, श्रम मंत्री संजय प्रसाद यादव और स्वास्थय मंत्री इरफान अंसारी शामिल होंगे.
झारखंड की खबरें यहां पढ़ें
किनको मिलेगा यह योजना का लाभ
स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ राजकर्मियों के अलावा विधानसभा के सदस्यों झारखंड के सभी सेवानिवृत कर्मियों के साथ साथ रिटायर पदाधिकारी, विश्वविद्यालयों में कार्यरत टीचर, निबंधित अधिवक्ताओं, सरकार के अलग अलग बोर्ड के कर्मियों और नगर निगम के कर्मचारियों को मिलेगा.
इनपुट : लीजा बाखला
Also Read: सदन में गूंजा बालू का मुद्दा, विधायक सीपी सिंह ने सरकार को घेरा, तो मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने दिया ये जवाब