हेमंत सोरेन सरकार ने आंदोलनकारियों के परिजनों को दी बड़ी सौगात, केवल ये लोग हो जाएंगे वंचित
Hemant Soren Gift: योगेंद्र प्रसाद महतो ने बीजेपी विधायक अमित यादव के एक सवाल के जवाब ऐलान किया कि राज्य सरकार अलग झारखंड के लिए आंदोलन करने वालों को नौकिरयों में आरक्षण का लाभ देगी.
By Sameer Oraon | March 22, 2025 1:29 PM
Jharkhand Budget Session 2025, रांची, आनंद मोहन: झारखंड विधानसभा के अंतिम दिन आंदोलनकारियों के परिजनों के को हेमंत सरकार ने बड़ी सौगात दी है. कैबिनेट मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो ने सदन के अंदर ऐलान किया कि आंदोलनकारियों के आश्रितों को राज्य सरकार नौकरियों में क्षितिज आरक्षण का लाभ देगी. ये बातें उन्होंने बीजेपी विधायक अमित यादव के एक सवाल के जवाब में कही है. हालांकि इसका लाभ वनांचल आंदोलनकारियों को नहीं मिलेगा.
क्या पूछा विधायक अमित यादव ने
दरअसल विधायक अमित यादव ने सवाल पूछा था कि वनांचल या अन्य मांगों को लेकर आदोलन करने वालों को नौकरी या पेंशन का लाभ क्यों नहीं मिल रहा है. उनका कहना था कि भले ही नाम अलग है लेकिन उन लोगों ने भी अलग राज्य के लिए ही आंदोलन किया था. रांची विधायक सीपी सिंह ने भी उनकी बातों का समर्थन करते हुए कहा कि स्वर्गीय समरेश सिंह के नेतृत्व में बीजेपी ने अलग झारखंड को नेतृत्व किया था.
मंत्री योगेंद्र महतो बोले- आंदोलनकारियों को चिन्हित करने के लिए बना है त्रिस्तरीय आयोग
विधायक अमित यादव के जवाब में मंत्री योगेंद्र महतो ने कहा कि आंदोलनकारियों या उसके परिजनों को चिन्हित करने के लिए त्रिस्तरीय आयोग बना है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आंदोलनकारी और उसके परिजनों को नौकरियों में क्षितिज आरक्षण का लाभ देगी. इसके बाद विधायक हेमलाल मुर्मू और फिर संसदीय कार्य मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने जवाब दिया कि वनांचल आंदोलन का कोई भी आंदोलनकारी है जिसने लाठी खाई है या फिर जेल गया हो? चिराग ले लेकर ढूंढने से भी नहीं मिलता है.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।