Hemant Soren Gift: सीएम हेमंत सोरेन की सौगात, सात लाख से अधिक बहनों को भेजे 70 करोड़ रुपए
Hemant Soren Gift: सीएम हेमंत सोरेन ने बुधवार को सात लाख से अधिक बहनों को झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (JMMSY) का तोहफा दिया. सभी बहनों के खाते में एक-एक हजार रुपए भेजे गए. इस योजना के तहत सरकार सालाना 12 हजार रुपए दे रही है.
By Guru Swarup Mishra | September 4, 2024 5:48 PM
Hemant Soren Gift: रांची-मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नामकुम के खोजाटोली ट्रेनिंग ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में बुधवार को सात लाख से अधिक बहनों को झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (JMMSY) के तहत 70 करोड़ रुपए की सम्मान राशि दी. सभी बहनों के खाते में एक-एक हजार रुपए का तोहफा भेजा. उन्होंने कहा कि आपका साथ और आशीर्वाद हमें ताकत देता है. आपके उत्साह और सम्मान की बदौलत हमें ताकत मिलती है.
कितनी सम्मान राशि दे रही है हेमंत सोरेन सरकार?
धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की पावन धरती दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के रांची जिले में आयोजित कार्यक्रम में बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बड़ी संख्या में रांची, खूंटी, गुमला, सिमडेगा और लोहरदगा से आयीं बहनों को मंईयां योजना का तोहफा दिया. उन्होंने कहा कि लाखों बहनों को इस योजना के तहत करोड़ों रुपए की सम्मान राशि की पहली किस्त दी है. सितंबर महीने से हर 15 तारीख को इस योजना की राशि एक-एक हजार रुपए उनके खाते में भेजा जाएगी. इस तरह सरकार सालाना उन्हें 12 हजार रुपए दे रही है.
जनसभा में क्या बोले हेमंत सोरेन?
हेमंत सोरेन ने कहा कि आज यहां दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के सुदूर क्षेत्रों, गांव-पंचायत की बहनें बड़ी संख्या में आयी हुई हैं. कुछ दिनों से बारिश को देखकर लगा कि आज यह कार्यक्रम नहीं हो पायेगा, लेकिन जब आप सच्चे मन से कुछ ठान लेते हैं तो वो होकर रहता है. आज यहां आप लाखों बहनों की उपस्थिति ने पहले के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.
अब किस उम्र की बहनों को भी मिलेगा योजना का लाभ?
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कार्यक्रम में बड़ी घोषणा की कि अब सरकार मंईयां सम्मान योजना की उम्र सीमा 21 वर्ष से घटा कर 18 वर्ष करेगी, ताकि 18 वर्ष की उम्रवाली बहनों को भी झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (JMMSY) का लाभ मिल सके. महिलाओं के आर्थिक सशक्तीकरण में सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।