‘सरकार आपके द्वार’ जल्द होगा शुरू, 56 लाख से अधिक लाभुकों को नए साल का तोहफा देकर बोले सीएम हेमंत सोरेन

Hemant Soren Gift: रांची के नामकुम में आयोजित मंईयां सम्मान समारोह में सीएम हेमंत सोरेन ने 56 लाख से अधिक महिलाओं को नए साल पर तोहफा दिया. उन्होंने कहा कि जल्द सरकार आपके द्वार कार्यक्रम शुरू होगा.

By Guru Swarup Mishra | January 7, 2025 5:40 AM
an image

Hemant Soren Gift: रांची-झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने छह फरवरी को नामकुम के खोजा टोली आर्मी मैदान में मंईयां सम्मान योजना की 56,61,791 महिलाओं के बीच 1415.44 करोड़ की राशि ट्रांसफर की. 25-25 सौ रुपये हर महिला लाभुकों के खाते में भेजे गये. सीएम ने कहा कि सरकार बनने के बाद यह पहला ऐतिहासिक कदम आधी आबादी के लिए उठाया गया है. उन्हें स्वावलंबी बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया गया है. उन्होंने कहा कि आज जो महिलाओं को नजरअंदाज करेगा, वह सत्ता में नहीं आयेगा. मौके पर सीएम ने बहुत जल्द ही सरकार आपके द्वार कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा की.

झारखंड से पिछड़ेपन की कालिख पोंछनी है-हेमंत सोरेन


सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड से पिछड़ेपन की कालिख पोंछनी है. देश की आजादी के पहले और बाद में यहां कई प्रतिष्ठान लगे, मगर इससे इस राज्य का भला नहीं हो पाया. लोग गरीब होते चले गये, अमीर, अमीर होते चले गये. यहां के बैंकों का रुख झारखंड वासियों के लिए भेदभावपूर्ण रहा. यहां का जमा पैसा बड़े-बड़े उद्योगों, उद्यमियों और पूंजीपतियों को दे दिया जाता है. इसलिए बैंक अपनी कार्यसंस्कृति सुधारें. घर बनाने के लिए, पढ़ने के लिए, व्यापार के लिए लोन नहीं मिलेगा, तो कैसे चलेगा. उन्होंने लोगों से कहा कि सरकारी अनाज छोड़कर अपना उपजाया हुआ अनाज खाने की आदत डालें, तब इस राज्य को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता है. हम विकसित राज्य और देश की परिकल्पना करते हैं. हम देश को विश्वगुरु बनाने का संकल्प लेते हैं. मगर यह बहुत विचित्र स्थिति है. जब हमारी आधी आबादी गरीब है, तो यह कैसे संभव है.

महिलाओं को मजबूत करने की अब मच गयी है होड़


मुख्यमंत्री ने कहा कि आज महिला एवं पुरुष एक साथ कंधे से कंधे मिलाकर काम करने की क्षमता रखते हैं. मगर महिलाओं को वह ताकत और रास्ता नहीं मिला. ये महिलाएं देश और राज्य के विकास में अहम हिस्सेदारी निभा सकती हैं. अबुआ सरकार ने राज्य की आधी आबादी को मंईयां सम्मान के साथ उन्हें वह ताकत देने का काम किया है. जो कदम उन्होंने उठाया है, उस राह पर दूसरे राज्यों की सरकार चलने को विवश है. आज होड़ मच गयी है कि महिलाओं को कौन कितना सशक्त बना सकता है. राज्य सरकार की ओर से ये पांचवीं किस्त दी गयी. पहली बार बढ़ी हुई राशि 2500 रुपए महिला लाभुकों को दिए गए. इससे पहले (18-50 वर्ष) महिलाओं को 1000 रुपए हर महीने दिए जा रहे थे.

रैंप पर चलकर सीएम और कल्पना पहुंचे मंच पर


कार्यक्रम में ठीक दोपहर दो बजे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन पहुंचे. मंच के ठीक सामने एक लंबा रैंप बनाया गया था, जिस पर दोनों चलकर आये. उनके ऊपर महिलाएं फूल बरसा रही थीं. सीएम हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन ने भी फूल और टॉफियां लोगों पर बरसाये. दोनों महिलाओं का अभिवादन करते हुए रैंप पर चल रहे थे. उनके ठीक पीछे पारंपरिक नृत्य दल भी नृत्य करते हुए चल रहा था. महिलाएं हाथों में प्ले कार्ड लहरा रही थीं. जिसमें लिखा था अबुआ सरकार, साल के 30 हजार. सीएम ने कार्यक्रम के अंत में 50 से अधिक को महिलाओं को सांकेतिक रूप से 25-25 सौ के चेक सौंपे. मंच पर राज्य सरकार के सभी मंत्री, कई विधायक व सांसद उपस्थित थे.

मुख्यमंत्री लाभुकों से हुए रूबरू


कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री सोरेन खुद माइक लेकर रैंप पर पहुंच गये. इस दौरान उन्होंने कई लाभुकों से सीधी बात की. महिलाओं ने बताया कि यह राशि कैसे उनके लिए वरदान साबित हो रही है. उन्होंने बताया कि वह बच्ची को ट्यूशन नहीं पढ़ा पाती थीं, लेकिन अब पढ़ा पायेंगी. कई महिलाओं ने कहा कि वह अब हर महीने गैस सिलिंडर खरीदेंगी. एक महिला ने बताया कि उनके पति बीमार हैं और उनके लिए दवा खरीद सकेंगी.

मौके पर ये थे मौजूद


इस मौके पर मंत्री चमरा लिंडा, रामदास सोरेन, हफीजुल हसन, सुदिव्य कुमार सोनू, शिल्पी नेहा तिर्की, इरफान अंसारी, दीपिका पांडेय सिंह, योंगेद्र प्रसाद, दीपक बिरुआ, सांसद जोबा मांझी, डॉ महुआ माजी, विधायक कल्पना सोरेन, विकास सिंह मुंडा, सुरेश कुमार बैठा, अमित महतो, राजेश कच्छप, रामचंद्र सिंह, ममता देवी, सविता महतो, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य, विनोद पांडेय, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, पूर्व सांसद रामटहल चौधरी, मुख्य सचिव अलका तिवारी, डीजीपी अनुराग गुप्ता, मुख्यमंत्री के प्रधान मुख्य सचिव अविनाश कुमार और विभागीय सचिव मनोज कुमार सहित कई उपस्थित थे.

1000 की जगह अब 2500 रुपए दिए जा रहे हैं


हेमंत सोरेन की सरकार ने झारखंड विधानसभा चुनाव-2024 से पहले इस महत्वाकांक्षी योजना की शुरुआत की थी. 18 से 50 साल तक की महिलाओं को 1,000 रुपए दिया जा रहा था. चुनाव के पहले सरकार ने वादा किया था कि फिर सत्ता में लौटे, तो इस राशि को बढ़ाकर 2,500 रुपए कर दिया जाएगा. हेमंत सोरेन की सरकार लगातार दूसरी बार प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में लौटी. अब सरकार ने अपना वादा पूरा किया. मंईयां सम्मान योजना की लाभुकों के खाते में 1000 रुपये के बजाय अब 2500 रुपए ट्रांसफर किए गए.

ये भी पढ़ें: Watch Video: ‘जो कहा, सो किया’ झारखंड की 5661791 महिलाओं को 1415 करोड़ रुपए की सौगात देकर बोले सीएम हेमंत सोरेन

ये भी पढ़ें: हेमंत सोरेन ने दिया नए साल का तोहफा, झूम उठी झारखंड की 5661791 महिलाएं

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version