Hemant Soren Gift: रांची-झारखंड की महिलाओं के लिए खुशखबरी है. होली से पहले राज्य की लगभग 60 लाख महिलाओं के खाते में पांच हजार रुपए (मंईयां योजना की राशि) हेमंत सोरेन सरकार भेजेगी. जनवरी और फरवरी महीने की राशि एक साथ खाते में आएगी. राज्य की हेमंत सोरेन सरकार महिलाओं को होली का तोहफा देगी. इससे इस बार होली का रंग ज्यादा चटख होगा.
होली से पहले मिलेगा पैसा-चमरा लिंडा
सदन में झारखंड के कल्याण मंत्री चमरा लिंडा ने पिछले दिनों एक सवाल के जवाब में यह जानकारी दी थी. चमरा लिंडा ने सदन में रांची से भाजपा विधायक सीपी सिंह के सवाल का जवाब देते हुए ये जानकारी दी थी. उन्होंने कहा था कि मंईयां सम्मान योजना का जनवरी-फरवरी का पैसा 15 मार्च तक अर्हता रखनेवाली महिलाओं के खाते में चला जाएगा. इस पर सीपी सिंह ने कहा था कि 14-15 मार्च को होली है. होली के पहले पैसा मिल जाता, तो घरों में पुआ-धुसका बनता. इस पर मंत्री चमरा लिंडा ने कहा कि होली से पहले पैसा चला जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि मार्च का पैसा भी आ जाएगा.
विधवाओं को भी मिले मंईयां योजना का लाभ
विधायक सीपी सिंह ने अल्पसूचित के तहत सवाल किया था कि झारखंड की विधवा महिलाओं को एक हजार रुपए मासिक पेंशन मिलती है. सरकार 18 से 50 वर्ष की विधवा और दिव्यांग महिलाओं को भी मंईयां सम्मान योजना के तहत ढाई हजार रुपये दे. राज्य में दिव्यांगों को पेंशन नहीं मिल रही है. इस पर मंत्री चमरा लिंडा ने कहा कि राज्य की विधवा महिलाओं के पुनर्विवाह के लिए राज्य सरकार दो लाख रुपए की आर्थिक मदद देती है. उनकी मांग है कि प्रधानमंत्री भी दो लाख रुपए इस योजना में दें, तो राज्य की विधवा का भला हो जाएगा. उन्होंने सीपी सिंह से कहा कि राज्य सरकार विधवा को तीन हजार रुपए देगी. केंद्र सरकार क्या दो हजार रुपये देगी? इससे राज्य की विधवा को पांच हजार रुपए मिल जाएंगे. इस पर विधायक सीपी सिंह ने कहा कि मंईयां सम्मान योजना को क्या केंद्र सरकार से पूछ कर लागू किया गया था?
पढ़ें प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: बाबा बैद्यनाथ की बारात का अनोखा रंग: भूत-पिशाच से लेकर अप्सराएं तक, जानें 30 साल पुरानी परंपरा