मंईयां सम्मान योजना पर बड़ी खबर, 58 लाख महिलाओं के खाते में इस दिन आएंगे 2500 रुपए

Hemant Soren Gift: मंईयां सम्मान योजना की लाभुकों के लिए बड़ी खुशखबरी है. उनके बैंक अकाउंट में जल्द ही एक बार फिर 2500 रुपए आने वाले हैं. इसी महीने हेमंत सोरेन ने उनके बैंक में 2500 रुपए ट्रांसफर किए थे.

By Mithilesh Jha | January 25, 2025 1:03 PM
an image

Hemant Soren Gift: मंईयां सम्मान योजना पर बड़ी खबर आ गई है. महिलाओं के खाते में किस दिन पैसे आ सकते हैं, इसकी संभावित तारीख सामने आ गई है. जनवरी महीने की 2500 रुपए की किस्त का इंतजार कर रही महिलाओं के खाते में 28 या 29 जनवरी को ये पैसे आ सकते हैं. मंईयां सम्मान योजना पोर्टल में खामी की वजह से इस महीने (जनवरी 2025) महिलाओं के अकाउंट में पैसे नहीं आ पाये थे. हालांकि, योजना में थोड़ा बदलाव किया गया है. अब इस योजना का लाभ लेने वालों के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया गया है. जिन महिलाओं के पास आधार कार्ड नहीं है, अब उन्हें पहले आधार कार्ड बनवाना होगा. तभी वे इस योजना के लिए आवेदन कर पाएंगी.

महिला सशक्तिकरण के लिए हुई मंईयां सम्मान योजना की शुरुआत

हेमंत सोरेन की सरकार ने झारखंड की महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की शुरुआत की थी. शुरुआत में इस योजना के तहत लाभुक महिलाओं के बैंक अकाउंट में 1,000 रुपए प्रति माह भेजे जाते थे. अगस्त 2024 में योजना की शुरुआत हुई थी. झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने योजना के तहत दी जाने वाली 1000 रुपए की राशि को 2500 रुपए करने की घोषणा की थी.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

जनवरी में पहली बार महिलाओं के खाते में पहुंचे 2500 रुपए

दिसंबर में प्रचंड बहुमत के साथ हेमंत सोरेन सरकार की सत्ता में वापसी हुई थी. माना जाता है कि हेमंत सोरेन की अगुवाई वाली झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल और भाकपा (माले) (लिबरेशन) की गठबंधन सरकार की सरकार वापस लाने में मंईयां सम्मान योजना की बड़ी भूमिका थी. सरकार में आने के बाद हेमंत सरकार ने भी महिलाओं को निराश नहीं किया. मंईयां सम्मान की राशि को 1000 रुपए से बढ़ाकर 2500 रुपए करने के फैसले को मंजूरी दी और जनवरी 2025 में उनके बैंक अकाउंट में पांचवीं किस्त के रूप में 2500 रुपए ट्रांसफर किए.

अब जिला स्तर पर मंईयां योजना की लाभुकों को दी जाएगी राशि

महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग ने कहा है कि मंईयां सम्मान योजना की राशि अब जिला स्तर पर लाभुकों को दी जाएगी. विभाग ने जिलों से कहा है कि लाभुकों के अकाउंट में योजना की राशि हर महीने की 15 तारीख तक पहुंच जाए, ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करें. मंईयां योजना की लाभुकों की संख्या 56,61,791 से बढ़कर 58,14,637 हो गई है.

इसे भी पढ़ें

झारखंड में सरकारी नौकरी घोटाला! 2.07 लाख नौकरी हो गई खत्म, हेमंत सोरेन सरकार पर बाबूलाल मरांडी का गंभीर आरोप

एक्शन में एटीएस : 109 करोड़ की अवैध निकासी मामले में रांची में छापामारी, 60 लाख बरामद, 76 लाख फ्रीज

Cryptocurrency: 350 करोड़ के पोंजी घोटाला के तार हजारीबाग से जुड़े, 7 पर प्राथमिकी दर्ज

झारखंड में अब इस IAS के बेटे के 2 जन्म प्रमाण पत्र मिले, रांची नगर निगम के आयुक्त ने दी ये सफाई

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version