Hemant Soren Gift: शपथ लेने के बाद हेमंत जारी करेंगे मंईयां सम्मान की राशि, इस दिन महिलाओं के खाते में खटाखट आयेंगे 2500 रुपये

Hemant Soren Gift : हेमंत सोरेन के मुख्यमंत्री बनते ही मंईयां सम्मान योजना की राशि महिलाओं के खाते में भेज दी जाएगी. इस लेकर अब तारीख भी सामने आ गई जिसमें महिलाओं के खाते में पैसे भेजे जाएंगे.

By Kunal Kishore | November 28, 2024 12:54 PM
an image

Hemant Soren Gift : झारखंड सरकार के कैबिनेट के फैसले के बाद दिसंबर से राज्य की 57 लाख महिलाओं के खाते में 25-25 सौ रुपये भेजने की तैयारी समाज कल्याण विभाग कर रहा है. विभागीय अधिकारियों ने बताया कि नवंबर माह में सबके खाते में राशि भेज दी गयी है.

11 दिसंबर तक खाते में आयेंगे पैसे

अधिकारियों ने कहा कि योजना के तहत निबंधन की प्रक्रिया भी लगातार चल रही है. दिसंबर महीने में 57 लाख से अधिक महिलाओं की संख्या योजना के लाभुक के रूप में हो सकती है. विभाग द्वारा यह तैयारी चल रही है कि 11 दिसंबर तक सबके खाते में राशि चली जाये.

सीएम राशि भेजने की करेंगे शुरुआत

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ही आचार संहिता लागू होने के ठीक पहले हुई कैबिनेट की बैठक में मंईयां सम्मान योजना की राशि 2500 रुपये करने का प्रावधान कर दिया था. इसमें कहा गया था कि दिसंबर माह से प्रत्येक महिला के खाते में 25-25 सौ रुपये भेजे जायेंगे. अभी वर्तमान में 1000 रुपये दिये जा रहे हैं.

क्या है मंईयां सम्मान योजना ?

मंईयां सम्मान योजना हेमंत सरकार का महत्वकांक्षी योजना है. इस योजना के माध्यम से 18 साल से 50 साल तक की महिलाओं के खाते में 1000 रुपये दिए जा रहे है. हेमंत सोरेन ने पिछली सरकार की अंतिम कैबिनेट की बैठक में यह राशि बढ़ा कर 2500 रुपये कर दी है.

Also Read: हेमंत सोरेन के शपथग्रहण में दिखेगी इंडिया गठबंधन की ताकत, राहुल-ममता-केजरीवाल समेत कई दिग्गजों का होगा जुटान, देखें लिस्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version