ऑनलाइन भी मिलेगी विशेषज्ञ डॉक्टर की सलाह, सरकार की इस योजना को मिली प्रशासनिक स्वीकृति

Hemant Soren Gift: राज्य सरकार ने 299.30 करोड़ की मुख्यमंत्री डिजिटल हेल्थ योजना को प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है. इसे चरणबद्ध तरीके से पांच सालों में सभी स्वास्थ्य संस्थानों में लागू किया जायेगा. इस योजना से जुड़े लाभ नीचे लेख में पढ़िये.

By Rupali Das | May 9, 2025 11:51 AM
an image

Hemant Soren Gift: झारखंड में राज्य सरकार जनता को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध कराने के लिये निरंतर कार्य कर रही है. इसी कड़ी में हेमंत सरकार ने चिकित्सा क्षेत्र में बड़ा तकनीकी समावेश किया है. इसके लिये सरकार एक नयी योजना लागू करने जा रही है. यह योजना है, “मुख्यमंत्री डिजिटल हेल्थ योजना”. इसके तहत नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधाओं में कई लाभ मिलेंगे. गुरुवार को कैबिनेट ने भी इस योजना के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. अगले पांच सालों में चरणबद्ध तरीके से मुख्यमंत्री डिजिटल हेल्थ योजना का सभी स्वास्थ्य संस्थानों में समावेश किया जायेगा. स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के मुताबिक, इस योजना पर सरकार 299.30 करोड़ रुपये खर्च करेगी. इसके लिये सरकार ने प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

वाई-फाई युक्त होंगे सभी स्वास्थ्य संस्थान

राज्य सरकार अगले पांच सालों में मुख्यमंत्री डिजिटल हेल्थ योजना को चरणबद्ध तरीकों से सभी चिकित्सा महाविद्यालयों, जिला अस्पतालों, अनुमंडल अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और स्वास्थ्य उपकेंद्रों में लागू करेगी. इसका उद्देश्य सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में चरणबद्ध रूप से डिजिटल स्वास्थ्य सेवाओं को लागू करना है. इस योजना के तहत वाई-फाई, सीसीटीवी युक्त कमांड & कंट्रोल सेंटर और HMIS की व्यवस्था C-DAC द्वारा की जाएगी. साथ ही ABDM के सभी घटकों को शामिल किया जाएगा. इस कदम से सभी अस्पताल एक-दूसरे से जुड़ जायेंगे. ऐसे में जरूरत होने पर मरीजों की स्थिति पर विशेषज्ञ डॉक्टरों से ऑनलाइन राय ली जा सकती है, जिससे इलाज में भी सहायता मिलेगी.

इसे भी पढ़ें

पलामू में बस की चपेट में आने से स्कूटी सवार युवक की मौत, जानिये कैसे हुआ हादसा

गर्मी की छुट्टियां बिताने के लिये खास है झारखंड की ये 3 डेस्टिनेशन्स, घूमना न भूलें

झारखंड में गर्मी से नहीं आराम, लू को लेकर येलो अलर्ट, जानिये आपके जिले का क्या है हाल

ईडी की दबिश, 800 करोड़ के जीएसटी घोटाले में एक गिरफ्तार, ये है पूरा मामला

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version