काम करने लगा मंईयां सम्मान का पोर्टल, महिलाओं के खाते में फिर आएंगे 2500 रुपए, जानें कब

Hemant Soren Gift: झारखंड की 59 लाख महिलाओं के लिए खुशखबरी है. मंईयां सम्मान योजना का पोर्टल फिर से काम करने लगा है. यहां जान लीजिए कि 2500 रुपए की अगली किस्त हेमंत सोरेन आपके बैंक अकाउंट में कब ट्रांसफर करेंगे.

By Mithilesh Jha | January 20, 2025 9:22 AM
feature

Table of Contents

Hemant Soren Gift: झारखंड की मंईयां सम्मान योजना की लाभुकों के लिए बड़ी खुशखबरी. मंईयां सम्मान योजना के 2500 रुपए इसी सप्ताह लाभुकों के बैंक खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे. झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का पोर्टल फिर से काम करने लगा है. योजना की राशि आवेदन के अंतिम सत्यापन की रिपोर्ट के आधार पर दी जायेगी. आवेदन के सत्यापन का कार्य जिला स्तर पर किया जा रहा है. महिलाओं के बैंक अकाउंट में 2500 रुपए की किस्त ट्रांसफर करने से पहले जितने आवेदन के सत्यापन की प्रक्रिया पूरी होगी, उन सभी लाभुकों को इस माह राशि दे दी जायेगी. वैसे लाभुक, जिन्हें पहले मंईयां सम्मान के पैसे मिले थे, लेकिन सत्यापन के दौरान उनके द्वारा गलत जानकारी देकर राशि लेने की बात सामने आयी है, उन्हें अब राशि नहीं मिलेगी.

58 लाख से अधिक आवेदन को किया गया सत्यापित

सत्यापन के बाद ऐसे लोगों के नाम लिस्ट से हटा दिए गए हैं. राज्य भर में कुल 67,84,154 आवेदन जमा हुए हैं. इनमें से 58,09,779 के आवेदन सत्यापित हो गये हैं. लाभुकों की संख्या में अभी और बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. ऐसे में लाभुकों की संख्या 59 लाख से अधिक हो जाने की संभावना है. राशि ट्रांसफर करने को लेकर समाज कल्याण विभाग द्वारा जिलों को निर्देश भी भेज दिया जायेगा.

मंईयां सम्मान में हर महीने सरकार दे रही 2500 रुपए

मंईयां सम्मान योजना के तहत चयनित महिलाओं को प्रतिमाह 2500 रुपये दिये जाते हैं. इस योजना की शुरुआत अगस्त 2024 में की गयी थी. तब मंईयां सम्मान योजना की राशि 1000 रुपए प्रति माह थी. इसे बढ़ाकर अब 2500 रुपये कर दिया गया है. इसी महीने महिलाओं के अकाउंट में पहली बार मंईयां सम्मान के 2500 रुपए दिए गए थे. अब जनवरी की किस्त भी उनके अकाउंट में भेजने की तैयारी है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

लाभुकों की संख्या 59 लाख से अधिक होने का अनुमान

जनवरी में लाभुकों की संख्या 59 लाख से अधिक रहने का अनुमान है. ग्रामीण क्षेत्रों में मंईयां सम्मान योजना का आवेदन संबंधित प्रखंड कार्यालयों में और शहरी क्षेत्र में अंचल कार्यालय में जमा लिया जा रहा है. योजना के आवेदनों के सत्यापन के क्रम में गड़बड़ी के मामले भी सामने आ रहे हैं. ऐसे लाभुकों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा ही है. जिलों से कहा गया है कि समाज कल्याण निदेशालय को भी इसकी जानकारी दी जाए.

मंईयां सम्मान योजना की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मंईयां सम्मान में गड़बड़ी पर जिलों से अब तक नहीं मिली रिपोर्ट

झारखंड के सभी 24 जिलों को योजना के अपात्र लाभुकों को चिह्नित करने का निर्देश दिया गया था. जिला स्तर पर इसकी प्रक्रिया चल रही है. जिलों को इस संबंध में विभाग को भी रिपोर्ट देने को कहा गया था. जिलों ने अब तक रिपोर्ट नहीं भेजी है. जिलों से कहा गया है कि वे जल्द से जल्द रिपोर्ट दें.

इसे भी पढ़ें

20 जनवरी 2025 को 14 किलो का गैस सिलेंडर आपको कितने में मिलेगा, यहां देखें कीमत

13 जिलों में बदल गए पेट्रोल के भाव, जानें आज आपके यहां कितने में मिलेगा 1 लीटर पेट्रोल

Aaj Ka Mausam: झारखंड में घट रहा न्यूनतम तापमान, बढ़ रहा अधिकतम पारा, आज कैसा रहेगा मौसम

IAS अफसर के 1 बेटे का 6 साल में 3 बार 3 जगह हुआ जन्म, ऐसे हुआ खुलासा, यहां देखें दस्तावेज

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version