Hemant Soren Gift: रांची-झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शनिवार को निबंधित अधिवक्ताओं को स्वास्थ्य बीमा योजना का तोहफा देंगे. रांची के खेलगांव परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अधिवक्ताओं के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारंभ करेंगे और झारखंड अधिवक्ता कल्याण निधि न्यासी समिति के अंतर्गत निबंधित अधिवक्ताओं को स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ देंगे. इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन अधिवक्ताओं को संबोधित भी करेंगे.
अधिवक्ताओं को स्वास्थ्य बीमा योजना का मिलेगा लाभ
राज्य सरकार अधिवक्ताओं को नि:शुल्क स्वास्थ्य बीमा योजना प्रदान कर रही है. इसके लिए वित्तीय वर्ष 2024-2025 में हाईकोर्ट के स्तर पर गठित झारखंड अधिवक्ता कल्याण निधि न्यासी समिति के अंतर्गत निबंधित अधिवक्ताओं को बीमा योजना का लाभ प्रदान करने के लिए छह हजार रुपए प्रीमियम भुगतान के लिए नौ करोड़ रुपए जारी कर चुकी है.
ये भी पढ़ें: Jharkhand Encounter: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा पलामू, पुलिस-TPC मुठभेड़, नक्सल सामग्री बरामद
रांची डीसी ने किया तैयारियों का निरीक्षण
तीन मई को 11:30 बजे हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम (खेलगांव, रांची) में अधिवक्तागणों के समृद्ध भविष्य के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारंभ किया जाएगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस योजना का शुभारंभ करेंगे. शुक्रवार की शाम रांची के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री तैयारी का निरीक्षण करने कार्यक्रम स्थल हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम पहुंचे. उन्होंने तैयारी का निरीक्षण करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें: झारखंड हाईकोर्ट का पूर्व मंत्री आलमगीर आलम और पीएस रहे संजीव लाल की जमानत पर सुनवाई से इनकार, दिया ये निर्देश
ये भी पढ़ें: झारखंड हाईकोर्ट ने किस मामले में लापरवाही पर जतायी नाराजगी? शपथ पत्र दायर करने का दिया निर्देश
ये भी पढ़ें: Jharkhand Naxal: झारखंड में भाकपा माओवादी की साजिश फिर नाकाम, नक्सल डंप ध्वस्त, गोला-बारूद बरामद
ये भी पढ़ें: Road Accident: हजारीबाग में चलती कार पर गिरा पेड़, BAO और उनके पिता घायल