झारखंड की महिलाओं को सरकार देगी बड़ा तोहफा, CM हेमंत सोरेन देंगे स्मार्ट फोन
Hemant Soren Gift: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार को झारखंड की आंगनबाड़ी सेविकाओं और पर्यवेक्षिकाओं को स्मार्ट फोन देंगे. दिन के 11.30 बजे समारोह का आयोजन किया गया.
By Sameer Oraon | March 26, 2025 9:20 AM
रांची : झारखंड की आंगनबाड़ी सेविकाओं और महिला पर्यवेक्षिकाओं को बुधवार को राज्य सरकार की तरफ से स्मार्ट फोन दिया जाएगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इन्हें प्रतीकात्मक रूप से स्मार्ट फोन प्रदान करेंगे. हेमंत सोरेन हेल्पडेस्क के लिए स्मार्ट फोन वितरण की शुरुआत करेंगे. इसके लिए प्रोजेक्ट भवन में दिन के 11.30 बजे से समारोह का आयोजन किया गया है.
37 हजार से अधिक आंगनबाड़ी सेविकाओं को मिलेगा स्मार्ट फोन
योजना के तहत राज्य की सभी 37,636 आंगनबाड़ी सेविकाओं को स्मार्ट फोन दिया जायेगा. फोन मिलने के बाद आंगनबाड़ी सेविकाएं और पर्यवेक्षिकाएं सेंटर से संबंधित सभी रिपोर्ट प्रतिदिन जिला और विभाग के साथ साझा कर सकेंगी. साथ ही क्षेत्र में उनकी सुलभता भी सहज बनी रहेगी. मालूम हो कि आंगनबाड़ी सेविकाओं व महिला पर्यवेक्षकों को आधुनिक सूचना तंत्र से जोड़ने के लिए राज्य सरकार ने स्मार्ट फोन मुहैया कराने का फैसला किया है.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।