Hemant Soren Gift: हेमंत सोरेन की SBI में सैलरी अकाउंट रखनेवाले सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात, मिलेंगे ये फायदे

Hemant Soren Gift: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मौजूदगी में वित्त विभाग और भारतीय स्टेट बैंक के बीच राज्यकर्मियों के सैलरी पैकेज को लेकर एमओयू हुआ. एमओयू के तहत एसबीआई में सैलरी अकाउंट रखनेवाले राज्यकर्मियों को बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के एक करोड़ रुपए तक का दुर्घटना बीमा, स्वास्थ्य बीमा एवं जीवन बीमा समेत कई अन्य बैंकिंग सेवाओं का लाभ मिलेगा. सीएम ने कहा कि सरकारी कर्मचारियों को आर्थिक सुरक्षा उपलब्ध कराने की दिशा में एक नए अध्याय की शुरुआत हो रही है.

By Guru Swarup Mishra | April 17, 2025 5:31 PM
an image

Hemant Soren Gift: रांची-झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की उपस्थिति में गुरुवार को वित्त विभाग एवं भारतीय स्टेट बैंक के बीच राज्य सरकार के कर्मचारियों के सैलेरी पैकेज को लेकर एमओयू पर हस्ताक्षर हुआ. एमओयू पर वित्त विभाग की विशेष सचिव राजेश्वरी बी एवं भारतीय स्टेट बैंक के उपमहाप्रबंधक देवेश मित्तल ने हस्ताक्षर किए. इस अवसर पर वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर, मुख्य सचिव अलका तिवारी, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, प्रधान सचिव वंदना दादेल, भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य महाप्रबंधक (झारखंड -बिहार) केबी बंगारराजू एवं महाप्रबंधक प्रभाष बोस मौजूद थे. एमओयू के तहत जिन सरकारी कर्मचारियों का सैलरी अकाउंट भारतीय स्टेट बैंक में होगा, उन्हें बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के एक करोड़ रुपए तक का दुर्घटना बीमा समेत स्वास्थ्य बीमा एवं जीवन बीमा और कई अन्य बैंकिंग सेवाओं का लाभ मिलेगा.

नए अध्याय की हो रही है शुरुआत-हेमंत सोरेन


मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एमओयू हस्ताक्षर समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि सभी श्रेणी के सरकारी कर्मियों के सम्मान, सुरक्षा और कल्याण के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. इस दिशा में सरकारी कर्मियों को आर्थिक सुरक्षा उपलब्ध कराने की दिशा में आज से एक नए अध्याय की शुरुआत हो रही है. इसी कड़ी में राज्य सरकार के कर्मियों को दुर्घटना बीमा का कवर प्रदान करने के लिए भारतीय स्टेट बैंक के साथ मिलकर यह कदम उठाया गया है. दुर्घटना बीमा के माध्यम से उन्हें सेवा काल के दौरान दुर्घटना में मौत होने पर उनके परिजनों को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता मिलेगी.

ये भी पढ़ें: IMD Red Alert: झारखंड में अगले तीन घंटे में आंधी-तूफान, बारिश, ओलावृष्टि और वज्रपात, रेड अलर्ट जारी

राज्य के विकास में सरकारी कर्मचारियों का अहम रोल-हेमंत सोरेन


मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड के विकास में सरकारी कर्मियों की अहम भूमिका होती है. राज्य कैसे आगे बढ़े, इसके लिए नीति निर्धारण से लेकर कार्य योजनाओं को धरातल पर उतारने का माध्यम सरकारी कर्मचारी बनते हैं. ऐसे में सरकारी कर्मियो का मनोबल बढ़ाने के साथ, उन्हें कार्य करने के लिए बेहतर वातावरण दिया जा है. सरकारी कर्मचारी भी राज्य हित में अपने कार्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ करें.

ये भी पढ़ें: झारखंड के मंत्री हफीजुल हसन के विवादित बयान के खिलाफ राज्यपाल को बीजेपी का ज्ञापन, कर दी ये मांग

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version