Hemant Soren Gift: सीएम हेमंत सोरेन पांच जिलों की महिला लाभुकों को देंगे सौगात, कैसी है तैयारी?

Hemant Soren Gift: झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की महिला लाभुकों को सौगात देने के लिए चार सितंबर को आयोजित कार्यक्रम की तैयारी लगभग पूरी हो गयी है. रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक राजीव लोचन बक्शी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने मंगलवार को कार्यक्रम स्थल का दौरा किया.

By Guru Swarup Mishra | September 3, 2024 6:03 PM
an image

Hemant Soren Gift: रांची-झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार (चार सितंबर) को रांची के नामकुम में पांच जिलों की महिला लाभुकों को सौगात देंगे. झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत सम्मान राशि वितरण के लिए प्रमंडलस्तरीय कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. मंगलवार को आला अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल नामकुम खोजाटोली के ट्रेनिंग ग्राउंड का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया. इसी क्रम में उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक राजीव लोचन बक्शी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा कार्यक्रम स्थल पहुंचे और कार्यक्रम को लेकर दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान सदर अनुमंडल पदाधिकारी उत्कर्ष गुप्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी उर्वशी पांडेय एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

कार्यक्रम स्थल पर कैसी है व्यवस्था?

प्रमंडलस्तरीय कार्यक्रम में पांच जिलों के लाभुक शामिल होंगे. इनमें रांची, खूंटी, गुमला, सिमडेगा और लोहरदगा शामिल है. कार्यक्रम स्थल ट्रेनिंग ग्राउंड, खोजाटोली नामकुम में तीन लाख वर्ग फीट में लाभुकों के बैठने की व्यवस्था की गयी है. उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने बताया कि कार्यक्रम दोपहर 01 बजे से 03 बजे तक निर्धारित है. प्रमंडल के पांचों जिले से आनेवाली लाभुकों की सुविधा के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गयी है. कार्यक्रम स्थल में अलग-अलग जिले के लिए इन्क्लोजर बनाये गये हैं, जहां संबंधित जिले के अधिकारीगण, सेविका-सहायिका एवं सखी मंडल की दीदियों के निर्देश में लाभुक अपना निर्धारित स्थान ग्रहण करेंगे. हर इन्क्लोजर में लाभुकों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था होगी. भोजन, पार्किंग, मीडिया आदि के लिए व्यवस्था को लेकर भी संबंधित पदाधिकारियों को उपायुक्त द्वारा दिशा-निर्देश दिया गया.

कैसे मिलेगी कार्यक्रम स्थल पर एंट्री?

कार्यक्रम स्थल पर तीन गेट बनाये गये हैं, जहां से लाभुक प्रवेश करेंगे. हर गेट पर मेटल डिटेक्टर से प्रवेश करनेवालों की जांच की जायेगी. उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा द्वारा बताया गया कि कार्यक्रम स्थल पर विधि-व्यवस्था के दृष्टिकोण से सौ से ज्यादा दंडाधिकारी एवं दो हजार से ज्यादा पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

कार्यक्रम स्थल पर कैसे पहुंचेंगी बसें?

रांची जिले के विभिन्न प्रखण्डों एवं अन्य जिलों से लाभुकों को लेकर आनेवाली बसों के लिए रूट निर्धारित किया गया है. संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं जिला स्तरीय पदाधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं ताकि ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न न हो. उपायुक्त द्वारा आगंतुकों से रिंग रोड होकर आने को कहा गया है ताकि शहर में किसी तरह का जाम नहीं लगे.

Also Read: Jharkhand Bhawan: सीएम हेमंत सोरेन ने झारखंड भवन का किया उद्घाटन, दिल्ली की ये बिल्डिंग है खास

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version