Hemant Soren Gift: हेमंत सोरेन सरकार ने क्रिसमस और नए साल के अवसर पर राज्यकर्मियों को तोहफा देने वाली है. जानकारी के मुताबिक राज्यकर्मियों को दिसंबर महीने की सैलेरी एडवांस में देने का फैसला किया है.
दिसंबर महीना का वेतन मिलेगा एडवांस, वित्त विभाग ने शुरू की तैयारी
राज्यकर्मियों को आज से चालू महीने दिसंबर का वेतन भुगतान शुरू हो जाएगा. आज से उनके खाते में पैसे जाने शुरू हो जाएंगे. वित्त विभाग ने 19 दिसंबर से कर्मियों को चालू महीना का वेतन भुगतान करने का आदेश जारी कर दिया था. झारखंड सरकार के इस आदेश के मुताबिक झारखंड सरकार, राज्यपाल सचिवालय, झारखंड उच्च न्यायालय और विधानसभा सचिवालय के सभी पदाधिकारियों और कर्मियों को दिसंबर महीने का वेतन भुगतान किया जाएगा.
हाईकोर्ट के महानिबंधक ने सरकार को लिखा था पत्र
झारखंड हाईकोर्ट के महानिबंधक ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर क्रिसमस को ध्यान में रखते हुए दिसंबर का वेतन एडवांस देने का अनुरोध किया था. सरकार के इस फैसले से कर्मचारियों में खुशी की लहर है.
दिसंबर में महिलाओं की भी हुई बल्ले
हेमंत सोरेन सरकार ना सिर्फ राज्यकर्मियों को बल्कि महिलाओं को भी मंईयां सम्मान योजना के 2500 रुपये भेजने वाली है. सरकार की ये राशि 22 या 23 दिसंबर को महिलाओं के खाते में पैसे भेज देगी.
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
Ranchi News : वसुंधरा अपार्टमेंट हेसाग में सावन मिलन समारोह