झारखंड की बकाया राशि को लेकर बाबूलाल और हेमंत सोरेन आमने-सामने, CM बोले- हम अपना हक लेकर रहेंगे
Hemant Soren: सीएम हेमंत सोरेन ने झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा है कि हमारी मांग हवा हवाई नहीं है. हम अपना हक लेकर रहेंगे.
By Sameer Oraon | December 18, 2024 6:36 PM
रांची : झारखंड की बकाया राशि को लेकर बाबूलाल मरांडी और हेमंत सोरेन आमने-सामने आ गये हैं. हुआ ये है कि मंगलवार की रात बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर झामुमो के केंद्र सरकार पर 1 लाख 36 हजार करोड़ की बकाया राशि को निराधार और भ्रामक बताया. इस ट्वीट में उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी टैग कर दोष मढ़ने की बजाय राज्य के असल समस्याओं पर ध्यान देने की सलाह दे डाली. इसके बाद सीएम हेमंत ने भी उनके सवालों के जवाब देते इस मांग को झारखंडियों की हक का पैसा बताया. साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया कि हम अपना हक लेकर रहेंगे.
क्या लिखा सीएम हेमंत सोरेन ने
सीएम हेमंत सोरेन ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर ट्वीट कर लिखा कि हम झारखंडियों की मांग हवा- हवाई नहीं है बाबूलाल जी. ये हमारे हक और मेहनत का पैसा है. उन्होंने आगे लिखा कि झारखंड के हितों को लेकर यह विरोध वाकई बेहद दुखद है. जब आपको अपने संगठन की ताकत लगाकर हमारे साथ खड़े होना था तब आप विरोध में खड़े हो गये. हेमंत सोरेन ने अंत में लिखा है कि हम अपना हक लेकर रहेंगे. क्योंकि यह पैसा हर झारखंड का है.
कैसे शुरू हुआ मामला
दरअसल कुछ दिनों पहले बिहार के सांसद पप्पू यादव ने लोकसभा में झारखंड का बकाया पैसा ट्रांसफर न करने को लेकर केंद्र सरकार से सवाल पूछा. जिसके जवाब में वित्त राज्य मंत्री ने कहा कि झारखंड का कोई भी बकाया केंद्र सरकार के पास लंबित नहीं है. इसके जवाब में हेमंत सोरेन ने बीजेपी सांसदों से अपील की कि वे 1 लाख 36 हजार करोड़ की बकाया राशि को लेकर संसद में अपनी आवाज बुलंद करें. जिसके बाद झामुमो प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने भी जल्द से जल्द बकाया राशि जारी करने की चेतावनी दे डाली. इसके बाद मंगलवार रात बाबूलाल मरांडी ने झामुमो के इस मांग को भ्रामक और निराधार बताया.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।