सीएम हेमंत सोरेन ने बार्सिलोना में देखा म्यूजियम माइंस, एफसी बार्सिलोना की उपाध्यक्ष ने सौंपी उनके नाम की टीशर्ट

Hemant Soren Spain Trip: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन विदेश (स्पेन) दौरे पर हैं. बार्सिलोना गये प्रतिनिधिमंडल ने कैटेलोनिया के संस्कृति विभाग द्वारा संचालित बार्सिलोना के गावा संग्रहालय का दौरा किया. फुटबॉल क्लब बर्सिलोना संग्रहालय भी गये. वहां बैठक भी की. एफसी बार्सिलोना की उपाध्यक्ष ने उन्हें हेमंत सोरेन के नाम की टीशर्ट सौंपी. एफसी बार्सिलोना खेल की विश्वस्तरीय संरचना तैयार करने में सहयोग करेगा.

By Guru Swarup Mishra | April 21, 2025 9:17 PM
an image

Hemant Soren Spain Trip: रांची-झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में बार्सिलोना (स्पेन) गये प्रतिनिधिमंडल ने कैटेलोनिया के संस्कृति विभाग द्वारा संचालित बार्सिलोना के गावा संग्रहालय का दौरा किया. वहीं, फुटबॉल क्लब बर्सिलोना संग्रहालय भी गये. वहां बैठक भी की. बैठक में झारखंड में भी विश्वस्तरीय खेल संरचना विकसित करने में एफसी बर्सिलोना ने सहयोग की बात कही है. सीएम ने खदानों के अंदर जाकर देखा. उन्होंने इसकी तारीफ करते हुए कहा कि सिंहभूम में वे इसी तरह का म्यूजियम माइंस बनाएंगे. एफसी बार्सिलोना की उपाध्यक्ष एलेना फोर्ट ने हेमंत सोरेन के नाम की टीशर्ट उन्हें सौंपी.

नवपाषाण युग के अवशेषों का देखा संग्रहालय


प्रतिनिधिमंडल ने प्राचीन खनन तकनीकों और नवपाषाण युग के अवशेषों का संग्रहालय देखा. इस दौरे से शिक्षा और विज्ञान के लिए पुरानी खदानों के पुनरुद्देश्यीकरण के बारे में जानकारी ली. कैटेलोनिया सरकार के संस्कृति विभाग द्वारा गावा संग्रहालय संचालित है. सीएम ने खदानों के अंदर भी जाकर देखा. उन्होंने इसकी तारीफ करते हुए कहा कि झारखंड राज्य के परिप्रेक्ष्य विशेष रूप से कोल्हान क्षेत्र में इसके महत्व ज्यादा है. वहां इसी प्रकार की खदानों को वैज्ञानिक प्रदर्शन स्थलों के साथ-साथ ज्ञान पर्यटन स्थल में भी उन्नत किया जा सकता है.

एफसी बार्सिलोना गये मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन


सीएम हेमंत सोरेन के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल 21 अप्रैल को फुटबॉल क्लब(एफसी) बार्सिलोना संग्रहालय भी गया. बर्सिलोना के कांसुलेट जेनरल ऑफ इंडिया ने यह भ्रमण कराया. प्रतिनिधिमंडल ने एफसी बार्सिलोना का अध्ययन किया. साथ ही कैटेलोनिया में प्रमुख संस्थानों में एक प्रतिष्ठित स्पॉटिफाइ कैंप नोउ स्टेडियम के चल रहे पुनर्विकास का भी अवलोकन किया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और झारखंड के प्रतिनिधिमंडल ने एफसी बार्सिलोना की उपाध्यक्ष एलेना फोर्ट से मुलाकात की. उनसे झारखंड से खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने, युवा प्रशिक्षण को बढ़ावा देने और खेल बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए संभावित साझेदारी पर चर्चा की. एलेना फोर्ट ने हेमंत सोरेन के नाम की टीशर्ट भी उन्हें सौंपी.

झारखंड खेल के माध्यम से युवाओं को सशक्त बनायेगा : हेमंत सोरेन

सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर पोस्ट करके सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि एफसी बार्सिलोना की उपाध्यक्ष एलेना फोर्ट से मिलना और सार्थक चर्चा में शामिल होना सुखद रहा. झारखंड खेलों के माध्यम से अपने युवाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. हम प्रतिभाओं को पोषित करने, प्रशिक्षण बढ़ाने और विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचा विकसित करने के लिए इस साझेदारी में अपार संभावनाएं देखते हैं. एफसी बार्सिलोना के साथ सहयोग के नये रास्ते तलाशने के अवसर के लिए आभारी हूं.

ये भी पढ़ें: सीएम हेमंत सोरेन ने पोप फ्रांसिस के निधन पर जताया शोक, उनके जीवन को बताया करुणा और विनम्रता का प्रमाण

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version