जर्मन निवेशकों को झारखंड में मिलेगी मदद, सीएम हेमंत सोरेन ने जर्मन राजदूत फिलिप एकरमैन को दिया भरोसा
Hemant Soren: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भारत में जर्मनी के राजदूत फिलिप एकरमैन ने मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने झारखंड में निवेश की संभावनाओं से जर्मन राजदूत को अवगत कराया. उन्होंने कहा कि भारत में निवेश करने वाले जर्मन निवेशकों को राज्य सरकार पूरा सहयोग करेगी. जर्मन राजदूत ने इसमें सहयोग और भागीदारी की इच्छा जतायी. जर्मनी के राजदूत ने सीएम को जर्मनी आने का न्योता दिया.
By Guru Swarup Mishra | June 11, 2025 6:31 PM
Hemant Soren: रांची-झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आज बुधवार को कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में भारत में जर्मनी के राजदूत फिलिप एकरमैन एवं इकोनॉमी काउंसलर ने भेंट की. उनके बीच विभिन्न क्षेत्रों में विकास से संबंधित विभिन्न विषयों एवं पहलुओं पर चर्चा हुई. जर्मन राजदूत ने कहा कि विशेषकर कोयला खनन और उत्पादन को लेकर जर्मनी और झारखंड में काफी समानताएं हैं. ऐसे में कोल आधारित उद्योगों के विकास को लेकर झारखंड के साथ जर्मनी सहयोग बढ़ाने को लेकर इच्छुक है. जर्मनी के राजदूत ने मुख्यमंत्री को जर्मनी आने का न्योता दिया. हेमंत सोरेन ने जर्मन राजदूत से कहा कि भारत में निवेश करने वाले जर्मन निवेशकों को राज्य सरकार पूरा सहयोग करेगी.
झारखंड में औद्योगिक निवेश की संभावनाओं से कराया अवगत
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड में औद्योगिक निवेश की संभावनाओं से जर्मनी के राजदूत फिलिप एकरमैन को अवगत कराया. उन्होंने कहा कि इस दिशा में राज्य सरकार देश-विदेश के औद्योगिक समूहों के साथ लगातार संपर्क स्थापित कर रही है और इसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे हैं.
जर्मन निवेशकों को सरकार करेगी पूरा सहयोग-हेमंत सोरेन
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जर्मन राजदूत फिलिप एकरमैन से कहा कि भारत में निवेश करने वाले जर्मन निवेशकों को राज्य सरकार पूरा सहयोग करेगी. जर्मन राजदूत ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जर्मनी आने का न्योता दिया. इस मौके पर मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार मौजूद थे.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।