CM हेमंत सोरेन ने IED विस्फोट में शहीद हुए जवान को दी श्रद्धांजलि, बोले- बेकार नहीं जाएगी शहादत

Hemant Soren: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आईईडी ब्लास्ट में शहीद जवान सुनील कुमार मंडल को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने नक्सलियों के इस कदम को हताशा में उठाया गया कदम करार दिया है.

By Sameer Oraon | March 23, 2025 1:26 PM
an image

रांची, प्रणव: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आईईडी विस्फोट में शहीद जवान सुनील कुमार मंडल के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें दी. साथ ही उन्होंने ईश्वर से दिवंगत शहीद जवान की आत्मा को शांति प्रदान करने के प्रार्थना की. सीएम ने शहीद के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की. इस दौरान सीएम ने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है. इस कार्रवाई को उन्होंने हताशा में उठाया गया कदम करार दिया है. सीएम हेमंत ने कहा कि शहीद जवान की शहादत बेकार नहीं जाएगा.

राज अस्पताल में इलाज के दौरान हो गये शहीद

पश्चिमी सिंहभूम के सारंडा जंगल में शनिवार को आईईडी विस्फोट में दो जवान घायल हो गये थे. इसके बाद दोनों जवानों को एयरलिफ्ट कर रांची के राज अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान एसआई जीडी सुनील कुमार मंडल शहीद हो गये. हालांकि हवलदार जीडी पार्थ प्रीतम डे का इलाज अभी भी जारी है.

Also Read: हेमंत सोरेन सरकार ने आंदोलनकारियों के परिजनों को दी बड़ी सौगात, केवल ये लोग हो जाएंगे वंचित

सारंडा जंगल में नक्सल गतिविधियों की सूचना मिलने पर चलाया गया था अभियान

दरअसल सुरक्षा बलों को मारंगपोंगा जंगल के आसपास नक्सल गतिविधियों की गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद यहां सर्च अभियान चलाया गया. इसी दौरान दोनों जवान नक्सलियों द्वारा पहले से बिछाये गये आईईडी की चपेट में आ गये. नक्सलियों ने सप्ताहभर के अंदर सारंडा में दूसरी बार आईईडी ब्लास्ट कर सुरक्षा बलों को निशाना बनाया है. इससे पहले 18 मार्च को तिरिलपोसी के राधापोरा जंगल में ब्लास्ट कर सीआरपीएफ जवान को नुकसान पहुंचाया था.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version