Aarogya Setu App डाउनलोड करने और PM Cares Fund में 35 हजार रुपये जमा कराने पर झारखंड के पूर्व सांसद को मिली जमानत

रांची : झारखंड उच्च न्यायालय (Jharkhand High Court) ने झारखंड (Jharkhand) के पूर्व सांसद सोम मरांडी (Som Marandi) और पांच अन्य लोगों को मार्च, 2012 में धरना प्रदर्शन के दौरान रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले में आरोग्य सेतु एप्प (Aarogya Setu App) डाउनलोड करने और पीएम केयर्स कोष (PM Cares Fund) में 35-35 हजार रुपये जमा करने की शर्त पर जमानत देने का निर्देश दिया.

By Mithilesh Jha | April 18, 2020 2:47 PM
an image

रांची : झारखंड उच्च न्यायालय (Jharkhand High Court) ने झारखंड (Jharkhand) के पूर्व सांसद सोम मरांडी (Som Marandi) और पांच अन्य लोगों को मार्च, 2012 में धरना प्रदर्शन के दौरान रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले में आरोग्य सेतु एप्प (Aarogya Setu App) डाउनलोड करने और पीएम केयर्स कोष (PM Cares Fund) में 35-35 हजार रुपये जमा करने की शर्त पर जमानत देने का निर्देश दिया.

Also Read: Coronavirus Lockdown Jharkhand Update LIVE: साइकिल चलाकर महाराष्ट्र से रांची पहुंच गये 14 मजदूर, हिंदपीढ़ी के ठेकेदार ने निगम में की बैठक, मचा हड़कंप

झारखंड उच्च न्यायालय की न्यायाधीश अनुभा रावत की पीठ ने मामले की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुनवाई करने के बाद पूर्व सांसद सोम मरांडी तथा विवेकानंद तिवारी, अमित तिवारी, हिसाबी राय, संचय वर्धन और अनुग्रह प्रसाद साह को रेल रोको आंदोलन के तहत रेलवे की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले में जमानत देने का निर्देश दिया.

Also Read: रांची सदर अस्पताल में महिला का प्रसव कराने वाली डॉक्टरों की टीम की होगी Covid19 जांच

इन सभी के खिलाफ यह मुकदमा साहिबगंज में दर्ज किया गया था. रेलवे मजिस्ट्रेट की अदालत ने इन्हें दोषी मानते हुए एक साल की सजा सुनायी थी. इस सजा के खिलाफ सभी ने जिला एवं सत्र न्यायालय में अपील की थी. वहां उनकी अपील खारिज कर दी गयी इसके बाद मामले की फरवरी में उच्च न्यायालय में अपील की.

Also Read: Covid19 का Positive Effect: झारखंड में लॉकडाउन की वजह से हार्ट अटैक के मामलों में आयी कमी

अपील लंबित रहने के दौरान सभी ने हस्तक्षेप याचिका दायर कर निचली अदालत के आदेश पर रोक लगाते हुए जमानत प्रदान करने का आग्रह किया था. सभी फरवरी से न्यायिक हिरासत में थे.

Also Read: Covid19 in Jharkhand: बुंडू के जंगलों में होगा कोरोना से मरने वालों का अंतिम संस्कार, सरकार ने जमीन चिह्नित किया

इस मामले पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति अनुभा रावत की पीठ ने दोषियों को आरोग्य सेतु एप्प डाउनलोड करने और कोरोना की रोकथाम के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार की ओर से जारी निर्देशों का पालन करने का निर्देश दिया. पीठ ने सभी दोषियों को पीएम केयर्स कोष में 35-35 हजार रुपये जमा करने का भी निर्देश दिया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version