झारखंड के तत्कालीन सीएम हेमंत सोरेन के दिल्ली से 40 घंटे गायब रहने के मामले में दायर याचिका वापस, हाईकोर्ट ने दी अनुमति
झारखंड के तत्कालीन सीएम हेमंत सोरेन के दिल्ली से 40 घंटे गायब रहने के मामले में दायर याचिका वापस ले ली गयी है. हाईकोर्ट ने प्रार्थी के आग्रह को देखते हुए इसकी अनुमति दी.
By Guru Swarup Mishra | April 15, 2024 7:33 PM
रांची, राणा प्रताप: झारखंड हाईकोर्ट ने तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली जाने के बाद अपने आवास से लगभग 40 घंटे से अधिक समय तक गायब रहने के मामले में दायर क्रिमिनल रिट (हेवियस कॉरपस) याचिका पर सुनवाई की. जस्टिस रंगन मुखोपाध्याय व जस्टिस दीपक रोशन की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई के दौरान प्रार्थी के आग्रह को देखते हुए याचिका को वापस लेने की अनुमति दी.
बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार में हैं हेमंत सोरेन झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस रंगन मुखोपाध्याय व जस्टिस दीपक रोशन की खंडपीठ को इस मामले की सुनवाई के दौरान बताया गया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हेमंत सोरेन को भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉउंन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया है. वर्तमान में हेमंत सोरेन बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार में न्यायिक हिरासत में हैं. वैसी स्थिति में इस याचिका पर अब सुनवाई का कोई औचित्य नहीं है.
हाईकोर्ट में की थी हेवियस कॉरपस याचिका दायर प्रार्थी अधिवक्ता राजीव कुमार ने झारखंड हाईकोर्ट में हेवियस कॉरपस याचिका दायर कर झारखंड के तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बरामद करने की मांग की थी. बता दें कि पिछले दिनों जमीन घोटाले से जुड़े मनी लाउंड्रिंग मामले में ईडी ने लंबी पूछताछ के बाद सीएम हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया था. गिरफ्तारी के बाद ईडी ने रिमांड पर लेकर उनसे कई बार पूछताछ की.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।