रांची : रांची. प्रभात खबर में खबर प्रकाशित होने के बाद पुलिस प्रशासन की नींद खुली. तीन साल से उद्घाटन की बाट जोह रहा पहाड़ी टीओपी पुलिस चौकी को सोमवार को चालू कर दिया गया. खबर प्रकाशित होने के एक दिन बाद ही पुलिस प्रशासन ने न सिर्फ चौकी को खोला, बल्कि विधिवत पूजन भी किया. कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय, सुखदेव नगर थाना के प्रभारी मनोज कुमार व पुलिस कर्मियों ने टीओपी में सत्यनारायण भगवान की पूजा करायी. ज्ञात हो कि इस टीओपी के चालू नहीं होने से विशेष रूप से पहाड़ी और आसपास के इलाकों में असुरक्षा का माहौल था. लेकिन अब जवानों की तैनाती से क्षेत्र में सुरक्षा और कानून व्यवस्था को लेकर भरोसा लौटा है. ज्ञात हो कि प्रभात खबर ने उक्त टीओपी के नहीं खुलने से संबंधित खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी. जिसमें बताया गया था कि रांची पहाड़ी और आसपास के इलाके की चौकसी के लिए यहां टीओपी का निर्माण किया गया है, लेकिन भवन का उदघाटन नहीं होने की वजह से आज तक यह टीओपी बंद पड़ा है. फिलहाल, यह भवन रात में जुआरियों और नशेड़ियों का अड्डा बन जाता है.
संबंधित खबर
और खबरें