CM हिमंता विश्व सरमा के झारखंड दौरे पर सुरक्षा का सारा खर्च देगी असम सरकार, जानें पूरा मामला
असम के एडीजी ने डीजीपी अजय कुमार सिंह को पत्र लिखकर जरूरी सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा है कि उन्हें भाजपा ने प्रदेश सह प्रभारी बनाया है, इसलिए उनका लगातार आना जाना रहेगा.
By Sameer Oraon | July 19, 2024 2:01 PM
रांची : असम के एडीजी ने डीजीपी अजय कुमार सिंह को पत्र लिखकर सीएम हिमंता विश्व सरमा के झारखंड दौरे के दौरान उनके लिए जरूरी सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने का आग्रह किया है. उनकी सुरक्षा में जो भी खर्च आएगा उनका बिल भी भेजने का अनुरोध किया है. इसके पीछे उनका तर्क है कि वह विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के प्रदेश चुनाव सह प्रभारी बनाये गये हैं, लिहाजा उनका लगातार राज्य में आना जाना लगा रहेगा. इस वजह से उनकी सुरक्षा जरूरी है.
असम के एडीजी ने क्या लिखा है अपने पत्र में
असम के एडीजी ने डीजीपी अजय कुमार सिंह को पत्र लिखकर जरूरी सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने का आग्रह किया है. उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि सीएम हिमंता विश्व सरमा को पार्टी के प्रदेश सह प्रभारी बनाया गया है. इस कारण अभी उनका लगातार राज्य में आना जाना लगा रहेगा. उन्हें गृह मंत्रालय ने जेड प्लस की सुरक्षा प्रदान की है. देश में वह कहीं भी जाते हैं तो उन्हें यह सुरक्षा मुहैया करानी पड़ती है. इसलिए उनके झारखंड दौरे के दौरान उचित सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराया जाए. उसके ऐवज में जो भी खर्च आएगा उसका बिल भेज दें. उनकी सुरक्षा का सारा खर्च असम सरकार देगी.
झामुमो ने उठाया था सवाल
गौरतलब है कि झामुमो ने उनके लगातार झारखंड आने जाने पर होने वाले खर्च को लेकर सवाल उठाया था. पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा था कि भाजपा नेताओं के आने जाने, सरकारी संसाधनों का उपयोग करने और सुरक्षा पर सरकार को भारी खर्च करना पड़ता है. जिसका खर्च राज्य सरकार वहन कर रही है. इसके बाद हिमंता विश्व सरमा ने उनके आने जाने के दौरान प्रोटोकॉल नहीं देने का आग्रह किया था. साथ ही उन्होंने यह भी कहा था उनके ऊपर अब तक जो खर्च हुआ है उसका बिल मुझे दें मैं उसका भुगतान करूंगा.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।