हिंदी के प्रति रांची विवि के विद्यार्थियों का लगाव
हिंदी के प्रति रांची विवि के विद्यार्थियों का लगाव लगातार बढ़ रहा है. स्नातक में हिंदी चुननेवाले विद्यार्थियों की संख्या साल-दर-साल बढ़ रही है. वहीं, हिंदी से एमए करने के बाद इसमें शोध करनेवाले विद्यार्थियों की संख्या भी बढ़ी है. वर्ष 2020 में रांची विवि के पीजी हिंदी विभाग में 191 विद्यार्थियों ने दाखिला लिया था. वर्ष 2021 में ऐसे विद्यार्थियों की संख्या बढ़कर 277 हो गयी. हालांकि, सभी कॉलेजों में पीजी हिंदी विभाग खुलने से विवि के पीजी विभाग में आवेदनों की संख्या कम हो गयी है. जबकि, वर्ष 2018 में पीजी हिंदी में एक सत्र के लिए 500 से अधिक आवेदन आते थे. वहीं, हिंदी में शोध करने वालों की संख्या भी बढ़ गयी है.
हिंदी में एमए करने वालों की बढ़ी संख्या
अब रांची विवि के कॉलेजों में भी हिंदी में एमए करने का मौका मिल रहा है. वर्ष 2020 में विवि के सभी 14 कॉलेजों में पीजी हिंदी में नामांकन के लिये कुल 1208 आवेदन आये थे. वहीं, वर्ष 2021 में आवेदनों की संख्या 1500 हो गयी है.
Also Read: Hindi Diwas 2022: 14 सितंबर को हिंदी बनी थी भारत की आधिकारिक भाषा
कोरोना के बाद हिंदी में शोध करने वालों की संख्या बढ़ी
कोरोना काल के बाद रांची विवि से हिंदी में शोध करनेवालों की संख्या अचानक बढ़ी है. वर्ष 2020 में सात विद्यार्थियों ने शोध के लिए निबंधन कराया था. वर्ष 2021 में यह संख्या 46 हो गयी. वर्ष 2022 में अब तक 39 रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं.
हिंदी पढ़ने वालों की बढ़ रही संख्या
रांची विवि के पीजी हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. चंद्रिका ठाकुर ने कहा कि हिंदी पढ़नेवालों की संख्या निरंतर बढ़ रही है. साथ ही हिंदी में शोध करनेवाले भी बढ़ रहे हैं. हिंदी वैश्विक भाषा हो गयी है. यह केवल अपने देश में नहीं, बल्कि विदेशों में भी बोली और पढ़ी जा रही है.