Holi 2025: झारखंड में चार दिनों तक अपने प्रियजनों को नहीं भेज पाएंगे कूरियर, बैंक भी आज से बंद

Holi 2025 : होली के कारण झारखंड में चार दिनों तक कूरियर सर्विस बंद रहेगी. झारखंड कूरियर एसोसिएशन ने बुधवार को बैठक करके ये फैसला लिया है.

By Sameer Oraon | March 13, 2025 10:41 AM
an image

रांची : झारखंड में अगले चार दिनों तक अपने प्रियजनों को कूरियर के माध्यम से उपहार भेजने में परेशानी होगी. क्योंकि होली के कारण रविवार तक कूरियर सेवा प्रभावित रहेगी. इस दौरान बैंक से जुड़े कार्य भी नहीं हो पायेगा. क्योंकि बैंक भी 13 मार्च से 16 मार्च तक बंद रहेगी. ये जानकारी झारखंड कूरियर एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम मित्तल ने दी.

होली के कारण चार दिनों तक नहीं होगी कूरियर डिलीवरी

अध्यक्ष प्रेम मित्तल की अध्यक्षता में बुधवार को झारखंड कूरियर एसोसिएशन की बैठक हुई थी. इस बैठक में कूरियर सेवा बंद रखने पर फैसला लिया गया. अध्यक्ष प्रेम मित्तल ने बताया कि 13 मार्च को होलिका दहन के दिन कूरियर कार्यालय समय से पहले बंद हो जाएगा. 14 और 15 को होली की छुट्टी होगी और रविवार को साप्ताहिक छुट्टी के कारण दफ्तर बंद रहेगा. इस प्रकार देखा जाये तो कूरियर कार्यालय में चार दिनों तक छुट्टी रहेगी. कूरियर एसोसिएशन के इस फैसले से आम नागरिक अपने प्रियजनों को कूरियर नहीं भेज पाएंगे.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : Health: बढ़ रहा है देश में मोटे लोगों का प्रतिशत, जानिए क्या कहती है रिपोर्ट

बैक से जुड़े काम चार दिनों बाद होगा

बैक एसोसिएशन ने 15 मार्च को होली से संबंधित छुट्टियों को लेकर पीएम और वित्त मंत्रालय को आवेदन पत्र भेजा था. इसके बाद होली की छुट्टियों की घोषणा नए सिरे से की गई. कार्मिक प्रशासनिक सुधार विभाग द्वारा एनआइ एक्ट के तहत अधिसूचना जारी की गई है. इससे पहले 13 और 14 मार्च को होली की छुट्टी थी लेकिन अब 13, 14 और 15 मार्च तक बैक होली के अवसर पर बंद रहेगी. 16 मार्च को रविवार की साप्ताहिक अवकाश होती है. जिससे की चार दिनों तक लगातार झारखंड के सभी बैंक बंद रहेंगे.

Also Read: CM हेमंत सोरेन ने गृह विभाग के साथ की बैठक, अमन साहू एनकाउंटर मामले पर मांगी रिपोर्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version