झारखंड में होली का त्योहार संपन्न, 10 हजार से अधिक पुलिस वालों ने संभाली सुरक्षा व्यवस्था

Holi Celebration in Jharkhand: झारखंड में भारी सुरक्षा के बीच होली का त्योहार शनिवार को संपन्न हो गया. गिरिडीह के अलावा होली के दौरान कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं हुई. राज्य में 10 हजार अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी थी.

By Mithilesh Jha | March 15, 2025 5:36 PM
an image

Holi Celebration in Jharkhand| झारखंड में रंगों का त्योहार होली छिटपुट घटनाओं के बीच पूरे हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ. भारी संख्या में सुरक्षा बलों की मौजूदगी में लोगों ने इस त्योहार को मनाया. शुक्रवार और शनिवार को लोगों ने होली खेली. एक-दूसरे को रंग और अबीर लगाकर होली की बधाई दी. बूढ़े, बच्चे, जवान सब रंग में सराबोर रहे. दूसरी तरफ, पुलिस अधिकारी और कर्मचारी लोगों के त्योहार को खास बनाने में जुटे रहे. कई जिलों में वरीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने भी जमकर होली खेली. होली के दौरान कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए 10 हजार से अधिक जवानों की तैनाती की गयी थी. 6 जिलों में में विशेष चौकसी बरती गयी. इसलिए गिरिडीह जिले में होली के जुलूस पर पथराव के बाद हुई आगजनी और हिंसा की घटना को जल्दी ही नियंत्रित कर लिया गया.

6 जिलों में सुरक्षा के विशेष इंतजाम का था निर्देश

पुलिस मुख्यालय ने राजधानी रांची, जमशेदपुर, हजारीबाग, गिरिडीह, पलामू, लोहरदगा और दुमका में सुरक्षा के विशेष इंतजाम करने के पहले ही निर्देश दे रखे थे. शुक्रवार से ही लाठी बल से लेकर जिला पुलिस और होमगार्ड के जवान तक को ड्यूटी पर तैनात कर दिया गया था. 10 हजार अतिरिक्त जवानों में एक कंपनी आरएपी, 3 कंपनी रैफ और 2 टीयर गैस पार्टी रांची को मिला था. 500 होमगार्ड और 1190 लाठी बल के जवान भी थे.

गिरिडीह में सीआरपीएफ, रैप और टीयर गैस पार्टी थी तैनात

जमशेदपुर में सीआरपीएफ की एक कंपनी, एक टीयर गैस पार्टी के अलावा अतिरिक्त जवान, गिरिडीह में एक कंपनी सीआरपीएफ और एक कंपनी रैप के अलावा एक टीयर गैस पार्टी और अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गयी थी. हजारीबाग में भी एक कंपनी सीआरपीएफ और एक कंपनी रैप के जवान के अलावा अतिरिक्त जवानों को ड्यूटी पर लगाया गया था.

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी : Ho Tribe: कन्या भ्रूण हत्या से कोसों दूर हो जनजाति के लोग, बेटियों के जन्म पर मनाते हैं जश्न

24 जिलों में 4000 से अधिक होमगार्ड के जवान थे तैनात

पलामू जिले में एक कंपनी सीआरपीएफ के जवानों के साथ-साथ अतिरिक्त जवानों को भी तैनात किया गया था. लोहरदगा और दुमका में एक-एक कंपनी सीआरपीएफ के अलावा अलग से अतिरिक्त जवान सुरक्षा में तैनात किये गये थे. सभी जिलों के एसपी को कुल मिलाकर करीब 400 लाठी बल प्रदान किया गया था. राज्य के 24 जिलों में 4000 से अधिक होमगार्ड के जवान तैनात थे.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

सबसे अधिक पुलिस बल की तैनाती रांची में

रांची, जमशेदपुर, हजारीबाग, गिरिडीह, पलामू, लोहरदगा और दुमका में सुरक्षा को लेकर विशेष चौकसी बरती जा रही थी. इन जिलों में सबसे अधिक फोर्स तैनात किये गये थे, क्योंकि इन जिलों में पर्व-त्योहार के मौके पर तनाव या अप्रिय घटना होने की आशंका बनी रहती है. इन जिलों में अलग से जिला पुलिस और होमगार्ड के अलावा सीआरपीएफ के जवानों को तैनात किया गया था. सबसे अधिक पुलिस बल की तैनाती रांची जिले में की गयी थी.

गिरिडीह के अलावा कहीं से अप्रिय घटना की सूचना नहीं

गिरिडीह जिले के अलावा किसी और जिले से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली. गिरिडीह जिले के घोड़थम्बा ओपी क्षेत्र में 2 समुदायों के बीच होली जुलूस के दौरान विवाद हो गया. इसी दौरान जुलूस पर पथराव कर दिया गया. कई दुकानों में आग लगा दी गयी. कई वाहन जला दिये गये. हालांकि, पुलिस ने समय रहते स्थिति को नियंत्रित कर लिया. अब उपद्रवियों की तलाश की जा रही है.

इसे भी पढ़ें

झारखंड का तापमान 39 डिग्री के पार, जमशेदपुर, धनबाद, बोकारो समेत इन जिलों में चल रही लू, इस दिन हो सकती है बारिश

होली के दिन टाटा-रांची हाईवे पर धू-धू कर जला कोयला लदा हाइवा, देखें Video

Video: गिरिडीह में होली जुलूस पर पथराव के बाद आगजनी करने वालों की तलाश, भाजपा ने सरकार पर बोला हमला

Video: होली के दिन धनबाद में माहौल बिगाड़ने की कोशिश, इन इलाकों में लगी निषेधाज्ञा, पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version