Ranchi News : धूमधाम से मनी होली, उड़े रंग और गुलाल
Ranchi News: रंगों का त्योहार होली शनिवार को धूमधाम से मनायी गयी. वहीं कुछ इलाकों में लोगों ने शुक्रवार को त्योहार मनाया.
By PRABHAT GOPAL JHA | March 17, 2025 12:25 AM
रांची. रंगों का त्योहार होली शनिवार को धूमधाम से मनायी गयी. वहीं कुछ इलाकों में लोगों ने शुक्रवार को त्योहार मनाया. इस मौके पर लोगों की खुशी देखते ही बन रही थी. सुबह से ही लोगों ने इसकी तैयारी शुरू कर दी थी. दिन चढ़ते ही युवकों की टोली होली खेलने के लिए निकल पड़ी. युवक अपनी टोलियों के साथ झूमते, नाचते, गाते अबीर और गुलाल उड़ाते चल रहे थे.
विभिन्न पकवानों का आनंद उठाया
इस मौके पर लोग विभिन्न चौक चौराहों पर गीतों के साथ नृत्य करते और एक-दूसरे को रंग अबीर गुलाल लगाते नजर आये. वहीं युवतियों और महिलाओं की टोली भी दिन में होली खेलने के लिए निकली. इस मौके पर महिलाओं ने भी अपने-अपने क्षेत्र में अपनी टोलियों के साथ जाकर होली खेली और विभिन्न पकवानों का आनंद लिया. उधर छोटे-छोटे बच्चे सुबह से ही होली खेलने की तैयारी में लग गये थे. वह पिचकारी और बैलून में रंग भर कर एक-दूसरे के साथ होली खेल रहे थे.
शाम में लोगों ने खेला अबीर-गुलाल
इधर लोग दिनभर मस्ती के बाद शाम को स्नान-ध्यान कर अबीर गुलाल खेलने के लिए निकले. इस मौके पर देर रात तक एक-दूसरे के घरों में आते-जाते रहे. इस मौके पर लोगों ने अपनों से बड़ों का आशीर्वाद लिया . उधर कई इलाकों में वृद्धों की टोली झाल मदिरा के साथ होली खेलने के लिए निकली थी. उन्होंने कई जगहों पर होली गाकर लोगों को झुमाया .कई मंदिरों में भी सामूहिक रूप से होली के गीत गाये गये .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।