कोयलांचल में होलिका दहन 13 को व 15 को होली

क्षेत्र के लोग होली की तैयारियों में जुट गये हैं.

By YOGENDRA GUPTA | March 11, 2025 7:49 PM
an image

प्रतिनिधि, खलारी.

क्षेत्र के लोग होली की तैयारियों में जुट गये हैं. इस वर्ष 13 मार्च को होलिका दहन और 15 मार्च को होली खेली जायेगी. उक्त संबंध में श्रीजानकी मंदिर के पुजारी श्रवानंद दुबे ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि होलिका दहन गुरुवार की रात्रि 10:37 से लेकर देर की रात को होगा. जबकि 15 मार्च शनिवार को होली खेली जायेगी. पुजारी ने कहा कि फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि दो दिन होने के कारण 15 मार्च शनिवार को उदयातिथि के अनुसार होली खेली जायेगी. कहा कि होलिका दहन में सम्मिलित होने से दुःख व दरिद्रता दूर होता है. सुख व समृद्धि का वास होता है और आनेवाला वर्ष अच्छा बीतता है. वहीं होली आपसी प्रेम का उत्सव है. इस दिन अपने इष्ट व देवी-देवताओं को रंग, अबीर चढ़ाकर अबीर-गुलाल खेलना चाहिए.

बाजार में सजी रंगों और पिचकारी की दुकानें :

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम :

रंगों का उत्सव होली को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया है. लोगों से होली का त्योहार शांति और सौहार्द से मनाने की अपील की है. वहीं खलारी प्रखंड क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं, बुद्धिजीवियों व पार्टी के कार्यकर्ताओं ने होली मिलन समारोह का आयोजन शुरू कर दिया है.

11 खलारी 02 : खलारी के केडी बाजार में सजी रंग, गुलाल व पिचकारी की दुकानें.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version