रांची में सट्टा-मटका की तर्ज पर हब्बा-डब्बा खेल का पर्दाफाश, पुलिस ने 5 लोगों को किया गिरफ्तार

रांची में हब्बा-डब्बा खेल का पर्दाफाश हुआ है. इस खेल में शामिल 5 लोगों को रांची पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही इनके पास से भारी मात्रा में कैश भी बरामद किया गया है. साथ ही इस खेल में शामिल अन्य लोगों की तलाश जारी है.

By Aditya kumar | June 18, 2023 6:39 AM
an image

Hubba-Dabba in Ranchi : रांची में सट्टा-मटका की तर्ज पर हब्बा-डब्बा खेल का पर्दाफाश हुआ है. इस खेल में शामिल 5 लोगों को रांची पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही इनके पास से भारी मात्रा में कैश भी बरामद किया गया है. साथ ही इस खेल में शामिल अन्य लोगों की तलाश जारी है. मामले की जानकारी देते हुए ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि बीते दिन शुक्रवार को पुलिस को यह जानकारी मिली थी कि मूरी ओपी क्षेत्र के समीप कुछ लोग हब्बा-डब्बा (जुआ) खेलते है.

पुलिस ने पांच लोगों को खदेड़कर पकड़ लिया

सूचना के आधार पर मामले को गंभीरता से लेते हुए सिल्ली डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम का गठन किया गया और स्थल पर पहुंचकर तलाश शुरू कर दी गयी. झारखण्ड मोड़ के समीप सलोनी मैरेज हॉल के पास जब छापामारी किया गया तो वहां कई लोगों को हब्बा-डब्बा (जुआ) खेलते हुए पकड़ा गया. पुलिस को देखते ही आरोपी भागने लगे. पुलिस ने पांच लोगों को खदेड़कर पकड़ लिया, वहीं कुछ और लोग भागने में सफल रहे.

भारी मात्रा में कैश बरामद

पकड़ाये व्यक्तियों की तलाशी लेने पर उनके पास से 84, 200 रूपया नगद, हब्बा-डब्बा (जुआ) खेलाने वाला डब्बा, पांच पीस घननुमा पासा, एक प्लास्टिक का दरी, एक बोलेरो वाहन, 07 मोटरसाईकिल एवं 06 मोबाईल फोन बरामद किया गया. साथ ही पकड़ाए आरोपियों के नाम कार्तिक रजक, रामपुदो कान्हू, दुर्गा महतो, बिसम कुमार, पतिपदो कुमार है. इन्होंने संबंधित दस्तावेज नहीं दिखाए इसलिए पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

Also Read: रांची के आम महोत्सव में ‘लोहा जंग’ और ‘काला पहाड़’, झारखंड में पाया जाता है यह खास आम
झारखंड में प्रतिबंधित है हब्बा-डब्बा का खेल

बता दें कि झारखंड में जुआ के यह खेल पूरी तरह से प्रतिबंधित है. इसी तरह मुर्गा-लड़ाई सहित अन्य जुआ के खेल भी झारखंड में बैन है. हालांकि, इस तरह के घटना में संलिप्त लोगों पर आए दिन कार्रवाई करते रहती है और अधिकतर जगहों पर ऐसे खेलों को बंद करने में पुलिस सफल रही है लेकिन कहीं-कहीं चोरी-छिपे ऐसे खेल खेले जाते है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version