कारो में हूल दिवस मनाया गया

कोयलांचल के कारो गांव में ग्रामीणों द्वारा सोमवार को हूल दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सोनी देवी ने की.

By JITENDRA RANA | June 30, 2025 7:53 PM
an image

पिपरवार. कोयलांचल के कारो गांव में ग्रामीणों द्वारा सोमवार को हूल दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सोनी देवी ने की. इसमें ग्रामीणों द्वारा नृत्य-गीत के माध्यम से लोगों को वनाधिकार के प्रति जागरूक किया गया. इस अवसर पर वक्ताओं ने संथाल विद्रोह के नायक हूल, चांद भैरव, सिद्धू-कान्हू, फूलो झानो को याद करते हुए कहा कि जल-जंगल और जमीन की रक्षा के लिए इन्होंने अंग्रेजी शासन से लोहा लिया था. उनके आदर्शों को अपनाते हुए आज जल-जंगल और जमीन को बचाने की जरूरत है. संचालन कोलेश्वर महतो व बालेश्वर महतो ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर विकास महतो, मुखिया संगीता देवी, अशोक भारती, संतोष कुमार महतो, रीता बारला, रामकुमार उरांव, अंगद महतो, अनिल महतो, दर्शन गंझू, प्रेम सुंदर लकड़ा, अनूप उरांव, सत्येंद्र कुजूर, भोला उरांव, बुधन महतो, रामचंद्र महतो, सीलबानुस किस्फोट्टा, धनेश्वर उरांव, रूपु महतो, प्रियंका देवी, चिंता देवी, प्रभा कुजूर, वीणा देवी, गोविंद उरांव, माइनो देवी, मुनेश मुंडा, धनंजय महतो, मीना देवी, सुशीला देवी आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version