पिपरवार. कोयलांचल के कारो गांव में ग्रामीणों द्वारा सोमवार को हूल दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सोनी देवी ने की. इसमें ग्रामीणों द्वारा नृत्य-गीत के माध्यम से लोगों को वनाधिकार के प्रति जागरूक किया गया. इस अवसर पर वक्ताओं ने संथाल विद्रोह के नायक हूल, चांद भैरव, सिद्धू-कान्हू, फूलो झानो को याद करते हुए कहा कि जल-जंगल और जमीन की रक्षा के लिए इन्होंने अंग्रेजी शासन से लोहा लिया था. उनके आदर्शों को अपनाते हुए आज जल-जंगल और जमीन को बचाने की जरूरत है. संचालन कोलेश्वर महतो व बालेश्वर महतो ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर विकास महतो, मुखिया संगीता देवी, अशोक भारती, संतोष कुमार महतो, रीता बारला, रामकुमार उरांव, अंगद महतो, अनिल महतो, दर्शन गंझू, प्रेम सुंदर लकड़ा, अनूप उरांव, सत्येंद्र कुजूर, भोला उरांव, बुधन महतो, रामचंद्र महतो, सीलबानुस किस्फोट्टा, धनेश्वर उरांव, रूपु महतो, प्रियंका देवी, चिंता देवी, प्रभा कुजूर, वीणा देवी, गोविंद उरांव, माइनो देवी, मुनेश मुंडा, धनंजय महतो, मीना देवी, सुशीला देवी आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें